Breaking News

एसआर ग्रुप में राष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग दिवस

बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप इंस्टिट्यूशन में आज राष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग दिवस में हेड ऑफ डिपार्टमेंट वीर सिंह की अध्यक्षता में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने बड़े धूमधाम से मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसआर ग्रुप के डायरेक्टर डॉ डीपी सिंह उपस्थित थे। यह ब्रॉडकास्टिंग दिवस आज के दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकि विश्व में पहली बार ब्रॉडकास्टिंग मशीनों द्वारा सफलतापूर्वक आज के दिन संपन्न हुआ था। इस उपलक्ष पर इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के छात्र एवं छात्राएं ने चित्रों के माध्यम से ब्रॉडकास्टिंग का इतिहास एवं वर्तमान आधुनिक समय में उनके महत्व के बारे में परिलक्षित किया और यह बताया कि ब्रॉडकास्टिंग पूरे विश्व को क्या-क्या फायदे होते रहे हैं और ब्रॉडकास्टिंग रेडियो वेव्स दूरगामी अंतरिक्ष के लक्ष्य के चित्रण में भी मदद मिली है। हबल टेलीस्कोप जो कि रेडियो वेव्स एवं प्रकाश तरंगों को समझने वाला आधुनिक यंत्र का मिलाजुला संस्करण है जिसे अमेरिका ने अंतरिक्ष में पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया था। भारत भी ब्रॉडकास्टिंग के माध्यम से चंद्रयान 3 के संपर्क में है और लगातार संचार कर रहा है। संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान ने छात्रों को विश्व में होने वाली सभी घटनाओं जिसमें तकनीकी ज्ञान निहित है उन पर ध्यान देने और नवीन संस्करण तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के छात्र आकांक्षा सिंह को पहले स्थान पर, सृष्टि वाधवा को दूसरे स्थान पर, और हिमांशु रजक को तीसरे स्थान एवं इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में पहले स्थान पर विशाल गुप्ता, दूसरे स्थान पर शिप्रा, और तीसरे स्थान पर हिमांशु शर्मा रहे। प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया।एसआर ग्रुप में राष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग दिवस मनाया गया।

 

 

About ATN-Editor

Check Also

युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है -विजय शर्मा

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *