डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ द्वारा अनुकूल पोषण/संतुलित आहार विषय पर खिलाड़ियों के विशेष संदर्भ में एक व्याख्यान का आयोजन विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया था। इस व्याख्यान में देश के प्रमुख खेल आहार विशेषज्ञ योगेेश कुमार (ओलम्पिक गोल्ड क्वेस्ट) एवं उनके सहयोगी शर्मदा वेंकेट तथा अनुकूल भारद्वाज द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से खिलाड़ियों के लिए प्रोटीन, कार्बाेहाइड्रेट, वसा एवं पानी जैसे तत्वों की आवश्यकताओं के विषय की जानकारी दी गई तथा व्यक्ति विशेष एवं विभिन्न प्रकार के खेलों के दृष्टिगत खिलाड़ियों के आहार एवं दिनचर्या पर भी चर्चा की गयी।
इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के खेल समन्वयक समिति खेल के अध्यक्ष एवं द्रोणाचार्य आवार्डी गौरव खन्ना, विश्वविद्यालय के खेल समन्वयक समिति के संयोजक एवं वित्त अधिकारी संजय सिंह, क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ के निदेशक, प्रो0 पी0 राजीवनयन, उपनिदेशक, डॉ0 सौम्या शंकर, डॉ0 डी0सी0 शर्मा एवं खेल प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी डॉ0 दुष्यन्त त्यागी, डॉ0 गौरव गोयल, डॉ0 शोभित शुक्ला, डॉ0 जे0 कल्याणी एवं विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ कोच एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ विश्वविद्यालय के भी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया एवं अपने समस्याओं से अवगत कराते हुए विशेषज्ञों द्वारा उचित सलाह भी प्राप्त की।