Breaking News

मेरठ की गड्ढामुक्ति सड़कों के संबंध में राज्य मंत्री लोक निर्माण ने जनप्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियो के साथ की समीक्षा

मेरठ । मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में गड्ढामुक्ति के संबंध में हुई बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में एनआईसी सभागार में राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह द्वारा विभागीय कार्यों एवं गड्ढामुक्ति के संबंध में जनप्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
राज्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि शासन की मंशा अनुरूप गड्ढा मुक्ति का कार्य त्वरित गति से करते हुये दीपावली से पूर्व पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, गड्ढामुक्ति कार्य की निगरानी शासन स्तर से लगातार की जा रही है।
बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि जनपद मेरठ में 10 करोड़ से अधिक लागत के कुल 14 कार्य है, जिनकी कुल लागत रू0 893.24 करोड़ है। स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अब तक रू० 283.63 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हुई है। जिसकी सापेक्ष अभी तक रू0 251.00 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। व्यय का प्रतिशत 88.49 है। उक्त 14 कार्यों में से प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, मेरठ के अन्तर्गत 03 कार्य, निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, मेरठ के अन्तर्गत 03 कार्य, निर्माण खण्ड (भवन), लो०नि०वि०, मेरठ के अन्तर्गत 04 कार्य, उ०प्र० राज्य सेतु निगम के अन्तर्गत 02 कार्य एवं राजकीय निर्माण निगम मेरठ के अन्तर्गत 02 कार्य सम्पादित कराये जा रहे है। जिसमे कुल 04 कार्य पूर्ण एवं जन उपयोगी है। निर्माणधीन कार्यों को तीव्र गति प्रदान कर लक्षित समय के अन्तर्गत गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह लगातार कार्य की प्रगति की समीक्षा एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
गड्ढामुक्ति कार्य हेतु जनपद मेरठ में लक्षित मार्ग की कुल लम्बाई 665.760 किमी0 है, जिसके सापेक्ष अभी तक कुल 362.78 किमी0 को गड्ढामुक्त किया जा चुका है, जो लगभग 55 प्रतिशत है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गड्ढामुक्ति का कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर गुणवत्ता पूर्वक सम्पादित कराये जिससे जनमानस को लोक निर्माण विभाग के मार्ग को सुगम यातायात हेतु उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर  विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

डॉक्टर बृजेश राठौर महानिदेशक परिवार कल्याण लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा ब्लॉक दौराला के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मटौर में भ्रमण

  मेरठ ।ब्लॉक दौराला वहां पर हो रहे वीएचएसएनडी सत्र पर एएनएम के द्वारा बच्चों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *