आत्मनिर्भर भारत की परिकलपना को साकार करता है स्वावलम्बन मेला जिसका का आयोजन प्रयागराज में किया गया. इस मेले का उद्घाटन प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने किया।
कला और कौशल के इस उत्सव में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से हथकरघा और हस्तशिल्प के कारीगरों ने भाग लिया . ५० से भी ज्यादा प्रतिभागियों के लिए किया गया ये समग्र सृजनात्मक आयोजन सूक्ष्म उद्यमियों के सतत विकास हेतु सम्पर्क और सम्बन्ध की ऐकिक प्रतिभूमि रही जहाँ इन उद्यमियों ने अपने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का उन्नयन किया वहि पारंपरिक उद्यमिता को भी अभिव्यक्ति दी. उद्यमियों के प्रोत्साहन हेतु सिडबी की तरफ से पुरष्कार भी वितरित किये गए. शकील हैंडलूम लखनऊ के शकील को प्रथम, मेरी आशा गोरखपुर की अनु सिंह को द्वितीय एवं ओम हेंडीक्राफ्ट वाराणसी की अमृता सिंह को तृतीया पुरस्कार मिले. अन्य प्रतिभगियो को सद्भावना पुरस्कार भी दिए गए. प्रयागराज में इस तरह विशेष कार्यक्रम के आयोजन से जनता के उत्साह से यह आयोजन अत्यधिक सफल रहा. मेले की शोभा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से और भी जीवंत प्रतीत हुआ.