बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में कवि सम्मेलन 2023 काव्यमेव जयते 4.0 का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश जिंदल सीईओ जिंदल इंडस्ट्रीज प्रतीक मेहरा ( प्रोग्रामिंग हेड रेडियो सिटी) ईशान दयाल एंड सुगंध कला,से सोनू मिश्रा एसएमसी केटर्स उपस्थित थे ।
जिसमें प्रदेश की जाने-माने कवियों प्रख्यात मिश्र, कृति चौबे, जगजीवन मिश्रा, अजीत शुक्ला, अमित हर्ष, अमित अवस्थी, योगेंद्र जोगी, भानु सक्सेना, सात्विक कमल अज्ञेय( मंच संचालक, शेखर त्रिपाठी( टीवी फ्रेम हास्य कवि),ने हास्य रस वीर रस श्रृंगार रस और देशभक्ति से परिपूर्ण कई कविताओं की प्रस्तुति की कुछ कवि अपनी प्रस्तुति के तरीके या शैली से आए हुए सभी अतिथियों एवं संकाय प्राचार्य और २०० छात्रों का मन मोह लिया। कुछ पंक्ति इस प्रकार हैं
पैशन को प्रोफेशन करना स्वप्न सभी का होता है
पर घर वालों से ये अनुमति कभी-कभी मिल पाती है
– शेखर त्रिपाठी
भूमिजा के चरण जब पड़े भूमि पर,
एक हल से, सभी प्रश्न हल हो गये।।
– कृति चौबे
राम नहीं होते तो ये देश नहीं होता जी
-कमल आग्नेय
अंतिम युद्ध हम्हीं जीतेंगे
-भानु सक्सेना
इस अवसर पर माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान काव्य मंजूषा गायन, मंचन का लाभ उठाकर आनंद विभोर हो गए। पवन सिंह ने कहा कविता वो विधा ही जहां रवि का प्रकाश नही पहुंच पाता वह कवि का कथन पहुंच जाता है। जैसे चार हाथ चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाणष् कहने वाला भी कविता के भाव में सब अर्थ कह कर लक्ष्य भेदने के प्रेरणा दे गए थे।सभी अतिथियों को सम्मान कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।