Breaking News

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आन्दोलन के कारसेवक के घर पहुंच कर न्यास ने किया सम्मान

श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कारसेवक स्वर्गीय पुरुषोत्तम भार्गव के परिवार जनों को श्रद्धेय कल्याण सिंह सनातन सेवा न्यास ने सम्मानित किया।
श्रीराम जन्मभूमि अभियान के नायक, विश्व हिंदू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे श्रद्धेय अशोक सिंघल जी के लखनऊ आगमन पर उनका अस्थाई निवास रहा स्व० पुरुषोत्तम भार्गव जी के आवास पर श्रद्धेय कल्याण सिंह सनातन सेवा स्मृति न्यास के अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ उनके घर पहुंचकर परिवार की मुखिया श्रीमती अचला भार्गव (पत्नी स्व० प्रदीप भार्गव) को कारसेवक स्वर्गीय पुरषोत्तम भार्गव (ससुर जी) के वंदनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका सपरिवार अभिनन्दन किया।

इस मौके पर न्यास के अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन की कर्मभूमि और योजना बनाने में केन्द्रीय भूमिका निभाने वाला यह घर स्व० पुरुषोत्तम भार्गव जी का आवास हुआ करता था । जहां श्रद्धेय अशोक सिंघल जी जब भी लखनऊ आते थे, यहीं पर निवास करते थे। यहाँ एक कमरा उनके नाम से आरक्षित रहता था और सभी प्रकार की बैठक एवं योजना इसी कमरे में बनती थी। भाटिया ने कहा कि आज जो अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी का भव्य मंदिर का सपना सकार हो रहा है, उसमें इस परिवार की और इस स्थान की अहम भूमिका रही है।
प्रशान्त भाटिया ने बताया कि न्यास द्वारा कारसेवकों को सम्मान करने के क्रम में आज श्रीराम जन्मभूमि में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले इस प्रतापी परिवार को सम्मानित करके न्यास अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

सम्मान के दौरान स्वर्गीय श्री पुरषोत्तम भार्गव जी की बहू अचला भार्गव की आंखें नम हो गई। उन्होंने उस समय के कई वृत्तांत भी साझा किए।

ज्ञात होकि दिनांक 5 दिसंबर 2023 को श्रद्धेय कल्याण सिंह सनातन सेवा स्मृति न्यास द्वारा शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर 6 दिसंबर 1992 को कारसेवा करने वाले समस्त देवतुल्य कारसेवकों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पूर्ण होने की बेला पर उनको याद करते हुए, उनकी सेवाओं को नमन करते हुए 300 कारसेवकों को उनका आभार और अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया गया था। इस क्रम में जो कारसेवक उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, उनका घर-घर जाकर सम्मानित करने का अहवाहन संगठन के अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया द्वारा किया गया था। उसी क्रम में आज दिनांक 07/12/2023 को भार्गव निवास पर कारसेवक परिवार स्व० प्रदीप भार्गव जी की पत्नी श्रीमती अचला भार्गव (बहु स्व० पुरषोत्तम भार्गव) सहित पूरे परिवार को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया ने बताया कि यह क्रम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 तक समस्त कारसेवकों का न्यास द्वारा सम्मान/अभिनन्दन किया जाएगा।          लखनऊ में श्रद्धेय कल्याण सिंह सनातन सेवा स्मृति न्यास द्वारा आयोजित “वंदनीय कारसेवकों के अभिनंदन” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने आराध्य प्रभु श्रीराम जी के लिए समर्पित भाव से कार्यरत कारसेवकों का अभिनंदन करते हुए वा मुझे सम्मानित करने के लिए आप सभी वरिष्ठ जनों आभार धनवत्द उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी भाजपा नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा श्री विनय कटियार जी, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा पूज्य श्री नवल गिरी जी महाराज, पूर्व महापौर, लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी, महंत श्री धर्मेंद्र दास जी, महंत श्री वल्लभ बैदेही शरण जी, श्री जय कृष्ण सिन्हा जी, श्री प्रशांत भाटिया जी, श्री अनिल कुमार मिश्रा जी, श्री अशोक बेरी जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस मौके पर स्वर्गीय प्रदीप भार्गव जी की धर्मपत्नी अचला भार्गव के साथ पुत्र अभिनव भार्गव, पुत्र अपूर्व भार्गव, पुत्रवधु शिखा भार्गव और पुत्रवधु स्वेता भार्गव के साथ न्यास के अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया, ईशा मित्तल एवं अनिल कुमार बिसेन मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Check Also

केंद्र सरकार की गलत नीतियों व नई हज पॉलिसी में कमियों की वजह से हज 2025 पिछले साल की अपेक्षा और भी मुश्किल भरा होने वाला-अनीस मंसूरी

    लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री  अनीस मंसूरी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *