Breaking News

कानपुर मेट्रो के रुट से .500 मी0 के भीतर का क्षेत्र टी0ओ0डी0 जोन -आयुक्त कानपुर मण्डल

कानपुर विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न।

कानपुर नगर के टी0ओ0डी0 जोन के चिन्हांकन में मेट्रो लाइन के लिये ट्रान्जिट परियोजना की सीध में केन्द्रीय लाइन के दोनों ओर 500 मी0 के भीतर का क्षेत्र टी0ओ0डी0 जोन होगा।यें बातें कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर की 138वीं बोर्ड बैठक में अध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर/आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर अमित गुप्ता ने प्राधिकरण परिसर में सभागार में बताया।
उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा टी0ओ0डी0 जोन के वास्तविक सीमाओं का परिसीमन क्षेत्र की भौतिक विशेषताओं जैसे सड़के, रेलवे लाइन, नदियों, नालियों आदि अन्य स्थानीय परिस्थितियांे और क्षेत्रों की विकास सम्भाविता के आधार पर किया जाये।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नेशनल ट्रान्जिट ओरिएन्टेड पॉलिसी के परिप्रेक्ष्य में टी0ओ0डी0 जोन को स्थलीय स्थिति के अनुसार भौतिक बाउण्ड्रीज़ यथा सड़क आदि के आधार पर कानपुर महायोजना-2031 (प्रारूप) के पार्ट मानचित्र पर चिन्हित करते हुये आम जनमानस से आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।

प्रस्ताव में पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनरों को दिनांक 01.01.2023 से महँगाई राहत 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किये जाने जाने की स्वीकृति।

बोर्ड बैठक के अन्त में विशाख जी., जिलाधिकारी, कानपुर नगर/उपाध्यक्ष, का.वि.प्रा. द्वारा बैठक में आगमन हेतु मा0 अध्यक्ष महोदय एवं अन्य बोर्ड सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक का समापन किया गया। उक्त बैठक में श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, नगर आयुक्त नगर निगम, एम0डी0 केस्को के प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, अमित राठौर, ए0डी0एम0 (न्यायिक)/प्रतिनिधि जिलाधिकारी, कानपुर देहात, सुधीर कश्यप, सहयुक्त नियोजक, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम विशाल सिंह, अपर निदेशक कोषागार यशवन्त सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग, कानपुर मण्डल, सुनील कुमार बोर्ड के नामित सदस्यगण प्रमोद अग्रहरि, अरूण कुमार गर्ग, कैलाश चन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं सौरभ देव, विशेष आमंत्री नीरज श्रीवास्तव, केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डा0 गुडाकेश शर्मा सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

About ATN-Editor

Check Also

एसबीआई ने पुलिस कर्मी के जीवन बीमा का निपटान के तहत 75 लाख का चैक सौपा

प्ुलिस पुलिस कर्मीयों के खाते के साथ-साथ उनका दुर्घटना बीमा भी ग्रेड के अनुसार करता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *