Breaking News

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम

 

 

*सैकड़ों युवाओं ने नशा न करने की ली शपथ*

उरई | जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था अनुरागिनी एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक उरई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, विद्यार्थियों और आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना था।। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय. विश्वविद्यालय की स्थानीय केंद्र की प्रमुख से दीदी मीना ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह परिवार और समाज की खुशहाली को भी नष्ट करता है। ब्रह्मकुमारी सरिता ने

राजयोग मेडिटेशन और आत्मशक्ति को बढ़ाने के तरीकों पर प्रकाश डाला, जिससे व्यक्ति नशे के प्रलोभन से बच सकता है। राजकीय पॉलिटेक्निक उरई के प्राचार्य नीरज जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा संस्थानों की जिम्मेदारी केवल शैक्षणिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले मूल्यों को भी छात्रों तक पहुँचाना है। उन्होंने नशा मुक्ति को एक स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र निर्माण की नींव बताया।

अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा नशा केवल व्यक्ति की सेहत को नहीं, बल्कि उसकी सोच, सपनों और भविष्य को भी नष्ट कर देता है। आज की युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि नशे से दूरी ही असली ताकत है। संस्था गांव-गांव और स्कूल-कॉलेजों में जाकर जागरूकता फैलाने का काम कर रही है ताकि आने वाली पीढ़ियाँ नशामुक्त और सशक्त बन सकें। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, जालौन की जिला सलाहकार तृप्ति यादव ने तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और अन्य मादक पदार्थों से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कैंसर, हृदय रोग, श्वसन संबंधी बीमारियों और समय से पहले मृत्यु के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जन-जागरूकता को सबसे प्रभावी उपाय बताया।

मनोवैज्ञानिक महेश कुमार ने विद्यार्थियों को समझाया कि नशा अक्सर मानसिक तनाव, अवसाद और गलत संगत के कारण शुरू होता है। ब्रह्माकुमार बृजभान ने

मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए, तनाव प्रबंधन और सकारात्मक सोच अपनाने के तरीके बताए।

अनुरागिनी संस्था से धर्मेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह एवं नितिन कुमार सैनी ने संस्था द्वारा नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित 147 प्रतिभागियों को डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से पोषण रास वितरित किया गया,कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। यह संकल्प लिया गया विभागाध्यक्ष प्रतिभा ने सभी अतिथियो का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया l इस अवसर पर राहुल सोनकर ऋषि कांत त्रिपाठी गौतम प्रताप संतोष प्रजापति प्रकाश गुप्ता ज्ञान सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेl

About ATN-Editor

Check Also

ईको प्रॉमिस अभियान’ का शुभारंभ

*युवाओं को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का लिया संकल्प* उरई 5 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *