Breaking News

सीएससी बनेगा सहारा रिफंड पोर्टल की चाबी

 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर गांव और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की आवेदन भरने में सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया

कॉमन सर्विस सेंटर सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल ीजजचेरू//उवबतमनिदक.बतबे.हवअ.पद पर अपने दावे प्रस्तुत करने में सहायता करेंगे
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर गांव और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की आवेदन भरने में सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के प्रमाणिक जमाकर्ताओं को सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर दावे प्रस्तुत करने में कॉमन सर्विस सेंटर भी सहायता करेंगे।
अमित शाह ने 18 जुलाई, 2023 को नई दिल्ली में सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक सीआरसीएस – सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया था।

देश भर में फैले हुए 5.5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा 300 से अधिक ई-सर्विसेज उपलब्ध कराई जा रही हैं । इन सीएसससीएस में इंटरनेट कनेक्टिविटी, कम्प्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। प्रमाणिक जमाकर्ताओं द्वारा ब्त्ब्ैदृसहारा रिफंड पोर्टल पर अपने दावे प्रस्तुत करने के लिए आवेदन भरने हेतु निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर से सहायता ली जा सकती है।

सीएससी एण्ड एसपीवी ने अपने सभी ग्राम स्तर के उद्यमियों को सहारा के प्रमाणिक जमाकर्ताओं की मदद करने के लिए सूचित किया है और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से प्रमाणिक जमाकर्ताओं को दावे प्रस्तुत करने में सुविधा हो, इसके लिए अपने सिस्टम को सक्षम बनाया है।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल को सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों – सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रामाणिक जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया है । जमाकर्ताओं द्वारा सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट पद के माध्यम से भी सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने दावे प्रस्तुत किए जा सकते हैं ।जमाकर्ताओं की सुविधा के लिए वेबसाइट पर ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है।

About ATN-Editor

Check Also

POLICIES REGARDING EV CHARGING FACILITIES

A total of 19.50 lakh electric vehicles (EVs) were sold in the country during the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *