Breaking News

ऐसा देश है मेरा ‘ में बच्चों व युवाओं के नृत्य ने देश प्रेम की भावना जागृत की 

 

 

लखनऊ, 4 अगस्त 2024। जे. पी. एस.स्टार 11 के तत्वावधान और इमपल्स सिने एंटरटेनमेंट के सहयोग से आज उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के प्रेक्षागृह में आयोजित हुए कार्यक्रम ‘ ऐसा देश है मेरा ‘ में बच्चों व युवाओं के नृत्य ने लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत की।

देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेद प्रकाश शुक्ला, विशिष्ठ अतिथि राकेश कुमार, अखिलेश शुक्ला, विनय कुमार, श्वेता शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

अरविन्द सक्सेना के संयोजन एवं एस एस पब्लिक इंटर कालेज द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का शुभारंभ आयुषी, दिव्या, जावित्री, सावित्री और निकिता ने जय हो जय हो गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में चांदनी, अविका, स्वाति, वैष्णवी, निशिता और कृतिका ने मेरे भारत की बेटी पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त श्रद्धा, जानवी, खुशी, अंशिका, प्रियांशी, अनुष्का, अप्सा, यशुति, अंजलि, ममता और राधिका ने रानी लक्ष्मी बाई नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत की।

हृदय को हर्षातिरेक से भर देने वाली इस पेशकश के बाद वीरू, शौर्य, अरुण, विदांत, कुनाल, प्रतीक, अंशु, आयुष, अथार्थ, प्रमान, अमन, विशाल और आदित्य ने कहते हैं हमें प्यार से इंडिया वाले गीत पर मन मोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों में देशप्रेम की भक्ति का संचार किया। कार्यक्रम का संयोजन अरविन्द सक्सेना और प्रस्तुतिकरण एस एस पब्लिक इण्टर कालेज का रहा। इस अवसर पर कंचन शुक्ला, आयुषी, विनय कुमार, दिव्या शुक्ला, काजल यादव, शालिनी तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About ATN-Editor

Check Also

यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का उदघाटन

    यूईआई ग्लोबल एजुकेशन ने लखनऊ में यूईआई 2024 (यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *