Breaking News

स्वउद्यमिता, स्वरोजगार, एवम सशक्त युवा” विषय पर “Entrepreneurship conclave”

डा० शकुन्तला मिश्रारा ष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा”Eligibility, स्वरोजगार, एवम सशक्त युवा” विषय पर “Entrepreneurshipc onclave” कार्यक्रम का आयोजन कान्फ्रेंस हॉल में किया गया जिसमें मुख्य वक्ताओं के रूप

में लखनऊ स्थित Union Bank of India के DGM (Deputy General Manager)  मुकुल श्रीवास्तव ने Igniting Young minds for a Better Future के अंतर्गत

वित्तीय विकल्पों पर विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा

Uttar Pradesh Micro finance Association (UPMA) के CEO श्री सुधीर सिन्हा ने Paradigm shift fram financial

inclusion to microentrepreneurialism in India के अन्तर्गत सूक्ष्म वित्त से महिलाओं के स्वउद्यमी बनने की राह पर प्रकाश डाला , साथ ही स्वरोजगार से सशक्त युवा पर

गहन चर्चा की।

 

  1. कार्यक्रम में कला एवं संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो० वी० के० सिंह, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 अनामिका चौधरी, डा०राशि कृष्ण सिन्हा, डा० अभिषेक पाण्डेय, डा० अंजलि सिंह, डा० नरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

About ATN-Editor

Check Also

युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है -विजय शर्मा

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *