Breaking News

एस आर ग्रुप में ई वी गिरीश का सही सोच पर मंथन

 

बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में ई वी गिरीश का सानिध्य एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी संकाय अध्यक्ष, संकाय प्रवक्ता एवं सभी स्टाफ गण को प्राप्त हुआ ,श्री गिरीश ने यह बताने की चेष्टा करें कि व्यक्ति को सही तरीके से कैसे सोचना चाहिए ,उन्होंने कई माध्यमों से अनेकों उदाहरणों से यह सिद्ध किया ,की द्वंद की स्थिति में आप सही किस तरह से सोच सकते हैं उन्होंने अपने वक्तव्य में ही बताया कि सच अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग हो सकता है परंतु सही क्या है यह सिर्फ एक ही हो सकता है। इसीलिए सबसे पहले अपने ऊपर विश्वास रख कर और आत्मा की आवाज को सुनकर भविष्य में फैसले लिए जाने चाहिए, किसी भी लाभ या लालच के वशीभूत होकर फैसले नहीं लिए जाना चाहिए, लाभ को देखकर लिए गए फैसले कुछ समय उपरांत बहुत हानिकारक सिद्ध होते हैं सही फैसले समय के साथ साथ आपको उन्नति के पद पर अग्रसर करता रहता है और कभी भी आपका सम्मान कम नहीं होने देता।
इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान एवं वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान, निदेशक डीपी सिंह, सोनेंद्र सिंह तोमर ( एडमिन ऑफिसर)आदि उपस्थित थे और उन्होंने आए हुए अतिथि गिरीश जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

About ATN-Editor

Check Also

युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है -विजय शर्मा

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *