Breaking News

उठो,बढ़ो,संगठित हो,शिक्षित और शक्तिशाली बनो:पी•सी•कुरील

सामाजिक परिवर्तन हेतु राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन ने चलाया अभियान

एकजुट होकर कार्यकारिणी बैठक में समाज के विभिन्न वक्ताओं ने रक्खे अपने विचार

उठो,बढ़ो,संगठित हो,शिक्षित और शक्तिशाली बनो:पी•सी•कुरी

देश में उपलब्ध संसाधनों में सबकी बराबर की भागीदारी सुनिश्चित हो: मुर्तज़ा अली

लखनऊ राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र, हुसैनाबाद लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी कुरील की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय भागीदारी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई।उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन से जुड़े हुए समाज के विभिन्न गणमान्य वक्ताओं ने भागीदारी की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।इस अवसर पर पी•सी•कुरील ने समाज में आवाहन किया कि उठो,बढ़ो, संगठित हो,शिक्षित और शक्तिशाली बनो। सबकी भागीदारी आज की आवश्यकता है।राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली ने कहाकि भागीदारी का आशय सामाजिक,आर्थिक, कृषि भूमि, खनिज पदार्थ व कल कारखाने आदि सभी देश में उपलब्ध संसाधनों में बराबर की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है।इस मौके पर राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सईक सिद्दिकी ने बोलते हुए कहाकि प्रत्येक व्यक्ति को उसकी योग्यता अनुसार सेवा/ नौकरी रोजगार हेतु आर्थिक सहायता व ब्याज मुक्त ऋण, शिक्षा, स्वास्थ्य,पेंशन सुनिश्चित किए जाने का संकल्प लिया गया, भागीदारी आंदोलन को अंगीकार करने वालों को आसान तरीके से सदस्यता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस बैठक में अनीस अंसारी रिटायर्ड आईएएस ने बोलते हुए कहा कि आबादी के हिसाब से हम सबकी हिस्सेदारी होना चाहिए।रोहित अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भागीदारी का मतलब हम सब मे एकता बनी रहे और बड़ी शक्ति बन जाए।रसूलुल्लाह खान ने बोलते हुए कहा की भागीदारी आंदोलन को आजादी की भागीदारी बनाना होगा।पूर्व विधायक आचार्य रामलाल जी ने कहा कि यह हिस्सेदारी की लड़ाई है आपको संघर्ष करना है जब हम संगठित होंगे तभी हम सब लोगो को अपनी अपनी हिस्सेदारी मिलेगी।पारसनाथ ने कहा कि सभी नागरिको का दायित्व है कि हम सब भागीदारी आंदोलन में एक साथ खड़े हों।मोहम्मद अकील खान ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है हम सब संगठित होकर साथ चलें।इंजीनियर महबूब रायनी राष्ट्रीय अध्यक्ष बुनकर समाज ने कहा कि भागीदारी का मतलब हमारा हिस्सा हम कैसे लें सभी को अपने अंदर जोश भरना होगा और वह हम लेकर रहेंगे।आज की बैठक में पंकज त्रिपाठी, सर्वेश द्विवेदी, फहीम सिद्दीकी,के• के •वत्स्य,जमील वासिफ, मौलाना अब्दुल अजीज, मोहम्मद जफर खान,शमशेर सहित अन्य वक्ताओं ने भागीदारी पर अपने अपने विचार विचार रखें।बैठक में कार्यकारिणी गठन के संबंध में चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से पदाधिकारी का चयन किया गया । जिसमें जगदीश पूर्व जज, आचार्य रामलाल पूर्व विधायक,के के गौतम पूर्व मंत्री,भानू प्रताप सिंह, रामबाबू रस्तोगी, सतवीर जाटों, मौलाना अली हुसैन कुम्मी, अजय कुमार रवी, पप्पू ताराचंद, सी एल राजन,ईशरत जहा, जगदीश्वर पटेल,गुरु प्रसाद, इंद्र प्रकाश बौद्ध, विमल किशोर, साबरा, फैजुद्दीन सिद्दीकी, राजेश कुमार सिद्धार्थ, सोनम गौतम, मोनी सिंह, यासिर जमील खान, अरशद शफीपुरी,फसीउल्लाह खान, सुनील पटेल, अनस सिद्दीकी,एस एन कुशवाहा, मोहम्मद आफाक, शिवकुमार, नरेंद्र यादव,सुभाष गौतम सहित सैकड़ो लोग बैठक में मौजूद रहे।अंत में आए हुए सभी आगंतुकों का सईक सिद्दिकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

About ATN-Editor

Check Also

डिजाइनर आर्ट ज्वेलरी देख ग्राहक हुए रोमांचित

लखनऊ में पवित्रा ज्वेल्स का हुआ भव्य उद्घाटन। – रजनीश सेठी (सेक्रेटरी, लखनऊ गोल्फ क्लब) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *