GSTN विभाग एवं डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल की बैठक हुयी संपन्न
शुक्रवार 9 मई लखनऊ युवा एवं डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया है की लखनऊ जीएसटी विभाग द्वारा लखनऊ कि बाज़ारो मे व्यापारियों से सीधा संपर्क किया जा रहा है! साथ ही व्यापारी अपने व्यापार को जीएसटी से जोड़े विभाग द्वारा अपील भी कि जा रही है!लखनऊ के व्यापारियों कि सुविधा को देखते हुए विभाग को लखनऊ कि विभिन्न बाज़ारो मे बैठक करने हेतु स्थानीय व्यापार मण्डलो को सूचित किया गया है!
जीएस टी विभाग लखनऊ एडिशनल कमिश्नर ग्रेट वन श्री राजेश पांडे ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं व्यापारियों संग बैठक कर जी एस टी से मिलने वाले अनेको लाभ एवं आवश्यक बिन्दुओ जैसे बैंक लोन, बीमा, सी सी लिमिट जैसी सुविधा प्राप्त होती है बात कही!
वही ज्वाइंड कमिश्नर श्री नीरज सिंह ने सभी को भरोसा दिलाया कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार कि असुविधा नहीं होने दी जाएगी! महत्वपूर्ण बैठक मे कार्यपालक श्री राय बहादुर सिंह, डिप्टी कमिश्नर सेक्टर 14 लखनऊ डॉ संजय सिंह जी,असिस्टेंट कमिश्नर सेक्टर 14 श्री सत्यजीत,राज कर अधिकारी सेक्टर 14 लखनऊ उपस्थिति रहे!
बैठक मे डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल के महामंत्री रवि गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू जायसवाल,अनिल गुप्ता, राहुल गुप्ता, संजय अग्रवाल,विनोद शर्मा,अनिमेष अग्रवाल,मो वसीम मो अकरम,नागेश अग्रवाल, संजय साहू प्रदीप वर्मा,टूइयन बाजपेई, राकेश बंसल बंटू अग्रवाल,अरविन्द तिवारी, मनोज गुप्ता, पिंकू गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे!