Breaking News

देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका-पीएमजी कृष्ण कुमार यादव

 

*170 साल का हुआ भारतीय डाक विभाग, तमाम ऐतिहासिक और सामाजिक-आर्थिक घटनाक्रम का साक्षी रहा है डाक विभाग*

 

*अहमदाबाद जीपीओ में मनी डाक विभाग की 170 वीं वर्षगांठ, डाक चौपाल व रक्तदान कैंप का हुआ आयोजन*

 

डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है जो कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 1 अक्टूबर, 1854 को स्थापित भारतीय डाक विभाग 170 वर्षों के अपने सफर में तमाम ऐतिहासिक और सामाजिक-आर्थिक घटनाक्रम का साक्षी रहा है। उक्त उद्गार भारतीय डाक विभाग के स्थापना दिवस पर अहमदाबाद जीपीओ में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये।

इस अवसर पर आयोजित डाक चौपाल के माध्यम से जहाँ लोगों को डाक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई, वहीं पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विधायक दरियापुर श्री कौशिक भाई जैन, डाक निदेशक सुश्री मीता के शाह, चीफ पोस्टमास्टर श्री गोविन्द शर्मा, एजीएम आईपीपीबी डॉ. राजीव अवस्थी संग बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पासबुक, बांड व कार्ड प्रदान किये। जीपीओ में रक्तदान कैंप के माध्यम से ब्लड डोनेशन को भी प्रोत्साहित किया गया। केक काटकर ‘हैप्पी बर्थडे टू इण्डिया पोस्ट’ भी गाया गया।

 

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग अब सिर्फ पत्र, पार्सल और मनीऑर्डर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक ही छत के नीचे तमाम सेवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और अंत्योदय में अहम भूमिका निभा रहा है। बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाकघर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य डाकघरों में हो रहे हैं। ‘डाकिया डाक लाया’ से ‘डाकिया बैंक लाया’ तक के सफर में डाक सेवाओं ने तमाम नए आयाम रचे हैं। डाकघर निर्यात केंद्रों द्वारा ओडीओपी, जीआई, एमएसएमई के उत्पाद विदेशों में पहुँचकर ‘वोकल फॉर लोकल’ एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को मजबूत कर रहे हैं।

 

विधायक दरियापुर कौशिक भाई जैन ने कहा कि, डाकघर हम सभी की यादों से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डाक सेवाओं में तमाम बदलाव हुए हैं। आज डाकघर सुदूर क्षेत्रों तक में बैंक की भूमिका भी निभा रहे हैं।

 

निदेशक डाक सेवाएं मीता के. शाह ने स्थानीय से लेकर वैश्विक बाजारों तक पहुंचने में डाक नेटवर्क की सुगमता और दक्षता के बारे में बताया। ई-कॉमर्स उत्पादों हेतु कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है।

 

इस अवसर पर मेनेजर एम.एम.एस धर्म वीर सिंह, एजीएम आईपीपीबी डॉ. राजीव अवस्थी, मुख्य प्रबंधक  कपिल मंत्री, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर अल्पेश शाह, सहायक निदेशक एम ए पटेल, रितुल गांधी, आईपीपीबी वरिष्ठ प्रबंधक स्नेहल मेशराम सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र उत्सव मनाने के लिए तैयार है: आम चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू

    दो वर्षों की कठोर तैयारियां पूरी   निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *