लखनऊ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नबील कैंसर केयर सेंटर,खुर्रमनगर एवं मेडिज़ोन हॉस्पिटल एन्ड कैंसर केयर सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा,अलीगंज में ध्वजारोहण किया गया,ध्वजारोहण सेंटर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० एन०ए०सिद्दीकी ने किया! इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी के साथ साथ कैंसर से सम्बंधित बातें भी बताई गई! डॉ० सिद्दीकी ने मौजूद लोंगो से कहा कि हमें अपने समाज अपने देश को कैंसर जैसे रोग से बचने के लिए जागरूक करने की जरुरत है! कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कि विगत चंद दिन पहले देश के बड़े शहर कोलकाता के एक बड़े मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर से जो जघन्य अपराध हुआ है,उससे हमें सोचना चाहिए क्या हम सच में आजाद हुए हैं? क्या आज हम सच में आजादी का जश्न मानाने के हक़दार हैं? हमारी बहन बेटियां महिला चिकित्सक या आम चिकित्सक कोई भी सुरक्षित है? धार्मिक नफ़रतें फैलाई जा रही है,हमारे समाज का कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है,न्याय के लिए लोग भटक रहे हैं,क्या हम वास्तविक रूप में सुरक्षित हैं! डॉ० सिद्दीकी ने लोंगो से अपील की कि कोलकाता में हुए जघन्य अपराध के खिलाफ आवाज़ उठाइये,एकजुट हो जाइये ताकि गुनहगारों को फांसी दी जा सके! धूम्रपान, शराब और तम्बाकू के सेवन से बचने के सलाह दी! अपने देश में एकता अखंडता बनाये रखने की अपील की! समारोह में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ० विनोद तिवारी जी ने अपनी कविताओं से लोंगो को खूब आनंदित किया और देश में चल रहे धार्मिक उन्माद पर लोंगो को जागरूक किया और भाईचारे की अपील की! समारोह का संचालन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ०आतिफ जावेद ने किया और अपनी शेरों शायरी से लोंगो के दिल में देश प्रेम की अलख जगाई! मेडिज़ोन हॉस्पिटल में कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी जनाब वसीम सिद्दीकी साहब ने की! साथ ही आज यौमे आज़ादी के मौके पर अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने के लिए कुछ लोंगो को सम्मानित भी किया गया,जिसमे कैंसर केयर एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव डॉ० निशा सिद्दीकी,सब एडिटर इन्क़िलाब जनाब एहसानुल हक़,पत्रकार जनाब सईद हाशमी,प्राइम टीवी से जनाब कलीम साहब,सैयद शुजाउल हसन,श्री अजय विश्वकर्मा,अधिवक्ता जनाब सोहैल साहब,चिकित्सा क्षेत्र से डॉ०परवेज अंसारी,डॉ० मोहम्मद उमर खालिद,मैनेजर सारिक जावेद,आईसीयु इंचार्ज पियूष यादव,हॉस्पिटल स्टाफ परवेज,चंद्र पाल,हसीब आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया! मोहम्मद रज़ी खान,अनीस अहमद,ज़ुहैर रिज़वी,मनोज शुक्ला,रोहित श्रीवास्तव,शफीक अहमद,मनीष भंडारी,सद्दाम,प्रवीण सिंह,अनिल राणा,फरहा खान,रीता आदि लोग उपस्थित रहे!