इंडियन बैंक ने सड़क सुरक्षा को बढ़ाने, यातायात को प्रबंधित करने और कुंभ में भीड़ प्रबंधन में प्रशासन की मदद करने के लिए 1000 मोबाइल ट्रैफिक बैरियर्स को प्रायोजित किया। जो कि सड़क सुरक्षा और जनसंचार प्रबंधन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम है। ये बैरियर कुम्भ के दौरान प्रशासन की सहायता करेंगे और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
यह ट्रैफिक बैरियर इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री महेश कुमार बजाज द्वारा आईजी, ट्रैफिक और रोड सेफ्टी उत्तर प्रदेश श्री सुभाष चंद्र दुबे को सौंपे गए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ श्री सुधीर कुमार गुप्ता, क्षेत्र महाप्रबंधक इलाहाबाद श्री नवीन कुमार श्रीवास्तव, अंचल प्रबंधक इलाहाबाद श्री पीएन उपाध्याय एवं अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
श्री बजाज ने उत्तर प्रदेश ट्रैफिक विभाग के साथ इंडियन बैंक के इस पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि “कुंभ के श्रद्धालुओं” की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए इंडियन बैंक एक अहम योगदान दे रहा है, जो दूर-दराज से संगम में पवित्र स्नान के लिए आते हैं।
आईजी ट्रैफिक उ. प्र. श्री दुबे ने बैंक के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ट्रैफिक बैरियर उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, ताकि यातायात का प्रवाह सुचारु रूप से हो सके, दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके और महाकुंभ मेला और प्रयागराज शहर क्षेत्र में सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।