Breaking News

चौक बाजार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह

 

  1. बहराइच।शहर के मोहल्ला छावनी में स्थित थोक कपड़ा अतिथि भवन के सभागार में चौक बाजार एसोसिएशन रजिस्टर्ड का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह वरिष्ठ व्यापारी एवं उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।                    इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौरी शंकर भानीरामका ने कहा कि व्यापार मंडल का उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं व उत्पीड़न का निदान करना है,इसमें सफलता तभी मिलेगी जब व्यापारियों में एकता व आपसी तालमेल होता है।उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपक सोनी उर्फ दाऊजी ने कहा कि संगठन व्यापारियों की ताकत होता है जो व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करता है इसलिए व्यापारियों में आपसी एकता व एकजुट आवश्यक है। व्यापारियों के हितों के रक्षक माने जाने वाले कमल शेखर गुप्ता ने कहा कि सरकार किसी की भी हो हमें व्यापारियों को राहत दिलाने एवं उनका उत्पीड़न रोकने के लिए संघर्ष करना होगा‌उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्तमान समय में व्यापारी बहुत कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है।                              इससे पूर्व चौक बाजार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के नवनियुक्त पदाधिकारी को व्यापारियों के हित में काम करने की शपथ ग्रहण कराई गई तथा उन्हें प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही सभी अतिथियों व पत्रकारों को भी सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन शफात अली ने किया,जबकि अंत में संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष शाहिद अली ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम में आशीष कंछल, डॉ० एस सी निगम, अवधेश नारायण अग्रवाल, अब्दुल हमीद शाह, मोहम्मद सलीम रोमी, अल्ताफ अहमद, मकीन मेकरानी, मुख्तार आलम एडवोकेट, राशिद नईम, चंद्रशेखर सोनी,अब्दुल शाहिद, अंकित जैन, विक्की, प्रकाश मल्होत्रा, रत्नाकर सिंह,दानिश हाशमी, सौरभ गांधी, गुरदेव सिंह नागर, सुमित खन्ना, मोबीन अहमद, संतोष अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, अद्वैत गुप्ता, शाहनवाज खान व दानिश मुमताज आदि मौजूद रहेl

About ATN-Editor

Check Also

Celebrates 118th Foundation Day with a Strong Commitment to Community Service and Digital Advancement

Pooja Srivastava Lucknow, 24th June 2025 Punjab & Sind Bank celebrated its 118th Foundation Day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *