Breaking News

हम आजादी को नए सिरे से महसूस करें- प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह

पूजा श्रीवास्तव

हम आजादी को नए सिरे से महसूस करें और अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हों। स्वाधीनता के मूल्य को पहचानने और देश के लिए त्याग व बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए नई पीढ़ी को जोड़ने का कार्य भी करना होगा। यें बातें झंडारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह विश्वविद्यालय परिसर में कही।

उन्होंने कहा कि देश की गौरवशाली विरासत और इतिहास से प्रेरणा लेते हुए ही हम राष्ट्र निर्माण के महानतम उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्याल के कुलसचिव रोहित सिंह, डा अमित कुमार राय , प्रो एच एस झा, प्रो वी के सिंह,प्रो शेफाली यादव ,डा वीरेंद्र सिंह यादव ,अनिल कुमार मिस्र समेत विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के साथ शिक्षकगण,अधिकारीगण ,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता कॉम हब के विजेताओं को भी कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह के हाथों पुरकृत किया गया। इस प्रतियोगिता में नेत्रहीन विद्यार्थियों के उपयोग मे आने वाली चिप का माडल तैयार करने वाले विद्यार्थी ऋषभ देव सिंह यादव को प्रथम पुरस्कार , अमन यादव को द्वितीय पुरस्कार ,सत्यम पांडेय एवं पुष्पेन्द्र पांडेय को तृतीय पुरस्कार, तदब सुहैल,अनिल कुमार, दीपिका यादव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा कौशिकी सिंह ने किया।

About ATN-Editor

Check Also

खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता विषय पर दो दिवसीय 16 एवं 17 नवंबर को कार्यशाला का आयोजन

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय खाद्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *