Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष व उल्लास से मनाएं: मौलाना खालिद रशीद

इस्लामिसक सेंटर ऑफ इण्डिया में जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

मुल्क की आज़ादी में हर धर्म के लोगों की मेहनत और खून शामिल है सभी ने मिल कर इस मुल्क को अंग्रेज़ों के चन्गुल से आज़ादी दिलाई है। इस लिये हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि इस स्वतंत्रता दिवस को बड़े पैमाने में मनाएं और नई पीढ़ी को भी इस बात की जानकारी दें कि इस मुल्क को आज़ाद कराने में हमारे बुजुर्गों और उलमा-ए-कराम ने बड़ी कुर्बानियां पेश की हैं। जिसके नतीजे में आज हम आज़ाद मुल्क में खुल कर सांस ले रहे हैं। यें बातंें जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट के संरक्षक इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इण्डिया के गेट पर कही।
जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने बताया कि देश का सबसे बड़ा त्योहार 15 अगस्त का जश्न की शुरूआत हो चुकी है और 15 अगस्त तक आज़ादी का जश्न बहुत ही जोश खरोश के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर आज़ादी का जश्न मनाएंगे। उन्होंने कहा कि गत् 15 वर्षों से ट्रस्ट के अन्तर्गत जश्न-ए-आज़ादी के प्रोग्राम किये जा रहे हैं।
15 अगस्त को 1ः05 बजे हज़रतगंज में तिरंगा ध्वज फहरा कर झंडारोहण किया जायेगा और लड्डू का वितरण होगा। 15 अगस्त को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सुबह 10ः00 बजे झंडारोहण होगा। इस मौक़े पर हरपाल सिंह जग्गी, सुशील दुबे, आर0डी0 दिवेदी, जुबेर अहमद, वामिक़ खान, संजय सिंह, राशिद अली मीनाई, मौलाना मुश्ताक़, अज़ीज़ अहमद, इमरान कुरैशी ने भी जश्न-ए-आज़ादी द्वारा जो कार्यक्रम शहर में किये जा रहे हैं उस सन्देश को घर-घर पहुंचाने की अपील की।
इस मौके़ पर तौसीफ हुसैन, मोहम्मद इसराईल, महेश दीक्षित, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

About ATN-Editor

Check Also

POLICIES REGARDING EV CHARGING FACILITIES

A total of 19.50 lakh electric vehicles (EVs) were sold in the country during the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *