Breaking News

मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर: माइंड हीलर फाउंडेशन की पहल

 माइंड हीलर फाउंडेशन द्वारा एक निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। इस आयोजन में फाउंडेशन की संस्थापक आरती शुक्ला ने मुख्य भूमिका निभाई और लोगों को उनकी समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
शिविर में एक युवक की समस्या पर परामर्श दिया गया, जो बार-बार हाथ धोने, गंदगी का शक होने, गीले कपड़े न सुखाने और घंटों तक नहाने जैसी समस्याओं से जूझ रहा था। श्रीमती शुक्ला ने इस युवक का परामर्श किया और आगे के इलाज के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस आयोजन में फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार और कोषाध्यक्ष श्रीमती शिव कुमारी शुक्ला भी उपस्थित थे और लोगों की समस्याओं को सुनने और समाधान खोजने में मदद की।यह शिविर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को उनकी समस्याओं से मुक्ति पाने में मदद करने हेतु निरंतर तत्पर है। माइंड हीलर फाउंडेशन की यह पहल लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

About ATN-Editor

Check Also

develop mutual collaboration in the areas of economic policies, use of financing tools,

Ex-post facto approval granted to Memorandum of Understanding (MoU) signed by Ministries of Finance of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *