लखनऊ। बिजनौर जिले के नौमान अली सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एसोसिएशन के संरक्षक श्री अख्तर खान की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनीश त्रिवेदी द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि संगठन को नौमान अली सिद्दीकी से यह उम्मीद है कि वे हमेशा टिंबर व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे और उनके समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि नौमान जी अपने नए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और संगठन को नई दिशा देंगे।श्री त्रिवेदी ने कहा कि संगठन द्वारा धन्यवाद यूपी सरकार के अभियान को नौमान जी बिजनौर सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में चलाएंगे ताकि टिंबर व्यापारियों तक सरकार की व्यापारियों के हित में चलाई जा रही नीतियों को पहचाया जा सके। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एजाज खान, मीडिया प्रभारी दिवाकर प्रताप सिंह,रूप कुमार ,अमित,नरेंद्र , आकाश सहित तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
8004743002
 AnyTime News
AnyTime News   
 
 
   
  