Breaking News

पड़ोसी का सुख ही पडोसी के दुःख का कारन है – दिनेश शर्मा

अन्नपूर्णा माँ की रसोई का पूर्व उपमुख्य मंत्री ने किया शुभारम्भ –

आश्रम का ये कठिन प्रयास बनेगा शहर के लिए मिसाल – गुरु भाई

पूजा श्रीवास्तव

लखनऊ – नगर में अन्नपूर्णा माँ की रसोई का सफल शुभारम्भ विजय दशमी के दिन हुआ। पंचवटी श्री सीता राम आश्रम द्वारा जान सहयोग से संचालित रसोईं हुसड़िया स्थित संगम पार्क के निकट हुआ पूर्व उपमुख्यमंत्री व् राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा ने नारियल फोड़ कर किया।
आश्रम संस्थापक रविशंकर महाराज (गुरुभाई) की उपस्थिति में संगीतमय सुन्दरकाण्ड से प्रारम्भ समारोह में शहर के गणमान्य के साथ सैकड़ों की संख्या में सनातन संस्कृति प्रेमी शामिल हुए।
भूखे को पांच रुपये में नित्य भोजन प्रसाद बितरण की सफलता को लेकर कई के मन में उठ रहे सवाल का उत्तर में सांसद जी ने उत्तर दिया कि आत्म सुख के लिए बहुत से दान वीर माध्यम तलाशते है, जो आज माँ की रसोई के शुभारम्भ से उन्हें ससक्त माध्यम मिल गया। उन्होंने आवाहन किया कि ऐसे प्रकल्प को जन सहयोग मिलाना ही चाहिए ।
कुछ अन्य सामाजिक सेवा की घोषणा आश्रम की ओर से की गई जिसमे सबसे अच्छी सेवा की घोषणा बुजुर्गाे के लिए की गई।
रविशंकर महराज ने बताया की आश्रम एक हेल्प लाइन नंबर जारी करेगा जो किसी कारन से अकेले रह रहे से बुजुर्ग दंपत्ति के लिए आश्रम उनके अपने बेटे जैसे सेवा सुविधा मुहैया कराएगा।
शहरों में रह रहे अधिकांश परिवारों में यह देखा गया है, की पुत्र, पुत्री, के रोजगार के लिए देश विदेश अन्य शहरों में और बेटियाँ विवाह के बाद ससुराल चले जाने के बाद माता पिता अकेले रह जाते है। बीमार होने और अकेलेपन की वजह से अवसाद की स्थिति में चले जाते है। ऐसे बुजुर्गाे के लिए आश्रम एक हेल्प लाइन नंबर जल्द ही जारी करेगा जिससे एक कल पर आश्रम सहयोगी उनके एक पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही संस्कार संवाद के द्वारा कैरियर काउंसलिंग और सामाजिकता और संस्कृति को पोस्ट करेंगे।
घर घर जा रसोई की अलख जगा कर कोमल चौधरी और रुपेश केसरी ने पुरे वर्ष अखंड अभियान के लिए जन जन से मदत मांगी और गोमती नगर निवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सुप्रसिद्ध ब्यावसाई अश्वनी कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा भाव हमें विरासत में मिलता है। रसोई के लिए सभी बर्तन का दान श्री सिंह ने किया। एक धर्म सेवी ब्यवसाई गौतम शर्मा ने एक माह के लिए सम्पूर्ण रसोई का अन्नदान किया।
रसोई के उद्घाटन के अवसर पर डी आई जी (सी आर पी एफ) सपरिवार कार्यक्रम के अंत तक जमे रहे। कार्यक्रम में आर के भसीन, अशोक शुक्ल, सुधीश अग्रवाल, डॉ. श्रुति श्रीवास्तव, आयुषी श्रीवास्तव, नमन बाजपाई (पूर्व अध्यक्ष डी ए वी) आर एस मौर्या, एडवोकेट हेमंत उपाध्याय नगर मंत्री (भाजप) मधुबाला त्रिपाठी अन्य गणमान्य अदि बहराइच, गोंडा, बनारस, कानपूर, शहरो से लोग उपस्थित हुए। सभा का सञ्चालन और समस्त प्रकल्प बिस्तार से परिचय आश्रम प्रभारी एवं प्रसिद्द गीतकर संजीव श्रीवास्तव ने किया।

 

 

 

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

ASSOCHAM Delegation Meets UP Governor; Focus on Enhanced CSR Engagement

ANYTIME NEWS NETWORK – The ASSOCHAM Uttar Pradesh State Development Council delegation, led by Co-Chairman …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *