Breaking News

विचार और शोधों को साझा करने के लिए नेट क्योर बॉयोटेक ने पहली बार मंच साझा करने की कोशिश

नेटक्योर बायोटेक प्रा0 लिमिटेड द्वारा होम्योपैथिक सेमिनार

पूजा श्रीवास्तव

नेटक्योर बायोटेक प्रा0 लिमिटेड द्वारा अपने पहले होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन होटल गोल्डेन ट्यूलिप हुसैनगंज में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा उत्तर प्रदेश डा.अरविन्द कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक प्रो.डी.के. सोनकर, प्रधानाचार्य नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज लखनऊ एवं
डा.आशीष वर्मा, प्रदेश महासचिव होम्योपैथिक चिकित्सा उत्तर प्रदेश के साथ
डा.चेतना त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक लखनऊ के साथ डा.विमला रावत ,जिला होम्योपैथिक चिकिसा अधिकारी लखनऊ भी सम्मिलित हुये।

शहर के प्रमुख वरिष्ठ चिकित्सक डा.गिरीश गुप्ता, डा.निशांत कुमार श्रीवास्तव,
डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव, डा.आर के सिंह ने होम्योपैथिक के विभिन्न विषयों एवं जटिल रोगों पर अपनी-अपनी आख्या प्रस्तुत कीं।
कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से संबंधित सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.आदर्श त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि होम्योपैथिक में जटिल रोगों को भी उपचारित करने की अपार संभावनाएं हैं. होम्योपैथिक का भविष्य बहुत अच्छा है नेटक्योर कंपनी कंपनी उत्तम क्वालिटी की होम्योपैथिक दवाओं के माध्यम से मरीज के सुगम उपचार की सुविधा प्रदान कर रही है।

 

इस मौके पर नेट क्योर बायोटेक प्रा0 लिमिटेड के बिक्री एवं विपणन संयुक्त अध्यक्ष अरुन भार्गव ने कहा कि डाक्टरों को साथ विचार और शोधों को साझा करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी में पहली बार मंच देने की कोशिश की है जिससे शोधों को फायादा ज्यादा से ज्यादा मरोजो को मिल सके।

About ATN-Editor

Check Also

नौमान सिद्दीकी बने यूपी टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

  लखनऊ।  बिजनौर जिले के नौमान अली सिद्दीकी को उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन का प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *