एनएचपीसी और चेशर होम इंडिया, दिल्ली इकाई के बीच कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसका उद्देश्य ओखला रोड स्थित चेशर होम इंडिया, दिल्ली इकाई में रहने वाले शारीरिक और मानसिक दिव्यांगजनों को चिकित्सा देखभाल और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना है। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत एनएचपीसी चेशर होम इंडिया, दिल्ली इकाई में रहने वालों को एक साल तक चिकित्सा और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा इनकी देखभाल के लिए डॉक्टरों, नर्सों, मनोचिकित्सकों और परिचारकों की नियुक्ति की व्यवस्था की भी जाएगी।
इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 17 जनवरी, 2024 को हरियाणा के फरीदाबाद में एनएचपीसी के महाप्रबंधक (सीएसआर और सतत विकास) और चेशर होम इंडिया की प्रबंध समिति के सदस्य सेवानिवृत्त मेजर जनरल विजय कृष्ण ने हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) और कार्यकारी निदेशक (सीएसआर व एसडी) श्री उत्तम लाल उपस्थित थे।