*पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण भारत छोड़ो आंदोल की जागरूकता एवं सदस्यता सहयोग महाअभियान का आगाज किया*
लखनऊ,विजय कुमार बन्धु (राष्ट्रीय अध्यक्षNMOPS/प्रदेश अध्यक्ष अटेवा) के नेतृत्व में बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली तथा निजीकरण भारत छोड़ो आंदोलन की जागरूकता एवं सदस्यता सहयोग महाअभियान का आगाज किया गया,इस महाअभियान में बलरामपुर अस्पताल के तमाम चिकित्सक, नर्सेज ,पैरामेडिकल , एवं अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अटेवा की सदस्यता ग्रहण कर अभियान का बेहतरीन शुरुआत किया गया, एवं ३० जुलाई २०२३को समय १० बजे नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन, स्थान- कृषि भवन, मदन मोहन मालवीय मार्ग, लखनऊ एवं १ अक्टूबर २०२३ को “दिल्ली चलो” पेंशन शंखनाद रैली में भी अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचकर रैली को कामयाब बनायें उक्त कार्यक्रम में अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, श्रर्वण सचान ,सर्वेश पाटिल, सुनील कुमार, कपिल वर्मा,रजत वर्मा, अमिता रौस, गितांशु वर्मा, स्मिता मौर्या, आईनिस चार्ल्स, गरिमा वर्मा, आमिर इत्यादि लोग शामिल हुए। अशोक कुमार प्रधान महासचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं महामंत्री, राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश 🙏