एमएलसी पवन सिंह चौहान ने मेला परिसर चल रही सफाई का किया निरीक्षण
– तीन दिवसीय सघन सफाई अभियान के बाद दमकने लगा है मेला परिसर
– सफाई में जेसीबी, लोडर, लेबलर, ट्रैक्टर-ट्राली, कल्टीवेटर व हैरो का हुआ प्रयोग
– मेला परिसर की स्वच्छता में दर्जनों मजदूरों ने किया तीन दिन अथक परिश्रम
बीकेटी/लखनऊ। प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां चन्द्रिका देवी मन्दिर में तीन दिवसीय सघन सफाई अभियान के बाद पूरा मेला परिसर और सभी रास्ते दमकने लगे हैं। नवरात्र के पहले मेला परिसर की सम्पूर्ण सफाई का प्रण पूरा हो गया है। सीतापुर के एमएलसी एवं मां चन्द्रिका देवी मेला विकास समिति के संरक्षक पवन सिंह चौहान ने मेला परिसर में चल रहे स्वच्छता कार्य को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि चन्द्रिका धाम को स्वच्छ रखना वास्तविक भक्ति है।
बताते चले कि बख्शी का तालाब क्षेत्र के समाजसेवी राकेश सिंह चौहान एवं वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने मां चन्द्रिका देवी परिसर की सघन सफाई का बीड़ा उठाया था। उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान एवं समाजसे अपील की है।