Breaking News

वित वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही मे पीएनबी का शुद्ध लाभ 307 फीसदी बढ़ा

 

पूजा श्रीवास्तव

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 307.02 बढ़ कर 1255 करोड़ रुपए हो गया है। परिचालन लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 10.95 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5968 करोड़ रुपए हो गया है। यें बातें वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल एवं कार्यकारी निदेशक विजय दुबे, कल्याण कुमर बिनोद कुमार, एम परमसिवम ने नई दिल्ली में कही।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में शुद्ध ब्याज आय वर्ष दर वर्ष आधार पर 26 फीसदी बढ़ कर 9504 करोड़ रुपए हो गई है। वैश्विक शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर सुधार दर्ज करते हुए 3.08 फीसदी हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में यह 2.79 फीसदी था।
एमडी एवं सीईओ ने कहा कि जून 2023 में सकल एनपीए 7.73 फीसदी रहा है जबकि जून 2022 में यह 11.27 फीसदी था। इसी तरह शुद्ध एनपीए सुधार दर्ज करते हुए जून 2023 में 1.98 फीसदी तक पहुंच गया जो जून 2022 में 4.28 फीसदी था।
पीएनबी का वैश्विक व्यवसाय जून 23 में सालाना आधार पर 14.3 फीसदी बढ़कर 2214741 करोड़ रुपए हो गया जोकि जून 22 में 1936924 करोड़ रुपए था। वैश्विक जमाराशियां 14.18 फीसदी जबकि वैश्विक अग्रिम में जून 23 तक 14.58 फीसदी की वृद्धि हुई है।

 

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

Download [1.20 MB]

About ATN-Editor

Check Also

SBI & UTD MoU for Cashless, Contactless, Secure and Easy payment through the National Common Mobility Card.*

*State Bank of India and Urban Transport Directorate, Lucknow signed a Memorandum of Understanding (MoU) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *