Breaking News

बड़ौदा कार ऋण पर फिक्स्ड ब्याज दर विकल्प का शुभारंभ

नए कार ऋण लेने वाले ग्राहक अब कार ऋण पर फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दरों के बीच किसी एक विकल्प का चयन कर सकतें

वर्षा ठाकुर

कार ऋण पर ब्याज की फिक्स्ड दर का विकल्प से उधारकर्ताओं को फिक्स्ड और अस्थायी ब्याज दर के बीच किसी एक के चयन करने की सुविधा मिलती है। ऋण की अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहने वाली ब्याज की फिक्स्डदर, ब्याज दर में उतार-चढ़ाव के कारण होने वाले प्रभाव से अप्रभावित रहेगी। एक निश्चित आरओआई विकल्प को जोड़ने से बड़ौदा कार लोन और भी अधिक प्रतिस्पर्धी और आकर्षक बनगया है। यें बातें बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक (मॉर्गेज और अन्य खुदरा परिसंपत्तियां), हर्षदकुमार टी सोलंकी ने जारी एक बयान में दी।

महाप्रबंधक ने बताया कि बड़ौदा कार ऋण के लिए ब्याज की फिक्स्ड दर बैंक के 1-वर्षीय एमसीएलआर से जुड़ी हुई है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों सहित नई कार की खरीद पर लागू होती है। उन्होंने बताया कि उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफ़ाइल से जुड़ी ब्याज दरऋण की पूरी अवधि के दौरान अपरिवर्तित रहेगी। इसके अलावा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार ऋण (फिक्स्ड और अस्थायी दोनों) पर ब्याज की गणना अधिक प्रचलित मासिक रिड्यूसिंग बैलेंस पद्धति के मुकाबले दैनिक रिड्यूसिंग बैलेंस पद्धति पर की जाती है, जो उधारकर्ताओं के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाती है।

महाप्रबंधक ने बताया कि आवेदक बैंक की वेबसाइट पर बड़ौदा डिजिटल कार ऋण पेज पर जाकर या बैंक के मोबाइल ऐप – बॉब वर्ल्ड के जरिए या निकटतम बैंक शाखा में जाकर डिजिटल रूप से बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा, पृथ्वीपर्यावरण की रक्षा, संरक्षण और सुरक्षा के लिए बैंक की बड़ौदा की पहल के तहत, बैंक नेश्प्लांट ए ट्री कार्यक्रम को लागू किया है, जहां बैंक अपने ग्राहकों को संवितरित किए गए प्रत्येक ऑटो ऋण या गृह ऋण के लिए फल देने वाला एक पेड़ लगाता है।पिछले एक वर्ष में बैंक ने 1.85 लाख पेड़ लगाए हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार ऋण दरों की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

 

About ATN-Editor

Check Also

Celebrates 118th Foundation Day with a Strong Commitment to Community Service and Digital Advancement

Pooja Srivastava Lucknow, 24th June 2025 Punjab & Sind Bank celebrated its 118th Foundation Day …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *