Breaking News

डाकघर आपके द्वार क्लिक एन बुक ऑनलाइन सेवा से-पीएमजी कृष्ण कुमार यादव

घर बैठे स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल बुकिंग की सुविधा

प्रयागराज प्रधान डाकघर और कचहरी प्रधान डाकघर में आरंभ हुई क्लिक एन बुक की सुविधा, घर बैठे कर सकेंगे स्पीड पोस्ट और पार्सल

डाक विभाग ने अपने ग्राहकों के लिए के लिए क्लिक एन बुक ऑनलाइन सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा का उपयोग कर ग्राहक घर बैठे पंजीकृत पत्रों, स्पीड पोस्ट पत्रों तथा पार्सल की बुकिंग कर सकते हैं। प्रयागराज जिले में वर्तमान में यह सुविधा प्रयागराज प्रधान डाकघर तथा कचहरी प्रधान डाकघर में उपलब्ध है। शीघ्र ही इसे अन्य डाकघरों में भी आरंभ किया जायेगा। यें बातें प्रयागराज प्रधान डाकघर के विजिट के दौरान प्रयागराज परिक्षेत्र के पीएमजी कृष्ण कुमार यादव ने कही।

कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि नवाचार और नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाकर डाक विभाग अपनी सेवाओं को निरंतर हाई-टेक और कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। प्रधान डाकघर में सुपर आधार केंद्र, पासपोर्ट, डाकघर निर्यात केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर जैसी तमाम नई सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में अब 5 किग्रा वजन तक के पंजीकृत पत्रों, स्पीड पोस्ट पत्रों तथा पार्सल की बुकिंग हेतु ग्राहकों को डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को स्वयं को डाक विभाग के साथ पंजीकृत करना होगा।

’क्लिक एन बुक ऑनलाइन सेवा की प्रक्रिया-’

कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि क्लिक एन बुक ऑनलाइन सेवा की सुविधा के लिए डाक विभाग की वेबसाइट ूूू.पदकपंचवेज.हवअ.पद पर ग्राहकों को स्वयं को पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। पंजीकृत करने के पश्चात ग्राहकों को यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके घर बैठे पंजीकृत पत्रों, स्पीड पोस्ट पत्रों और पार्सल बुकिंग की जा सकती है। इस सेवा के तहत एक बार में अधिकतम 5 पत्रों को बुक किया जा सकता है जिनका अधिकतम वजन 5 किग्रा तक हो सकता है। रुपये 500/- तक की बुकिंग चार्ज पर फ्री पिकअप सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी तथा रुपये 500/- से कम की बुकिंग पर पिक अप सुविधा के लिए रुपये 50/- का शुल्क देय होगा। प्रातः 09रू30 से पहले बुकिंग करने पर 10रू00 बजे से 13रू00 बजे तक पिक अप किया जाएगा एवं प्रातः 09रू30 के बाद बुकिंग पर 13रू00 बजे से 16रू00 बजे तक पिकअप किया जाएगा । 12रू30 बजे के बाद बुकिंग पर पिक अप सुविधा अगले दिवस में उपलध कराई जायेगी।
इस दौरान डाक निदेशक गौरव श्रीवास्तव, प्रवर डाक अधीक्षक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, सीनियर पोस्टमास्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *