Breaking News

टर्फ क्रिकेट में प्रेसिडेंट इलेवन की शानदार जीत*

 

माहेश्वरी समाज लखनऊ के तत्वाधान में 1 जून 2024 को माहेश्वरी युवा परिषद द्वारा कपूरथला स्थित ग्राउंड में टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें रोमांचक मुकाबले में प्रेसिडेंट इलेवन ने मंत्री इलेवन को एक विकेट से हराया। सुनील महेश्वरी प्रेसिडेंट 11 के कप्तान थे और संस्कार महेश्वरी मंत्री 11 के, टूर्नामेंट में वेदांश महेश्वरी आदित्य, माधव, श्याम, केशव, राम, कृष्णा ,शैलेश, शिवेक, सुमित, तुषार, राहुल, सर्वेश, वैभव, हर्षित ,आकाश एवं सक्षम ने भाग लिया। माहेश्वरी समाज लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष श्री राधे श्याम जाजू एवं उपाध्यक्ष गोविंद भुराडिया एवं मीडिया प्रभारी श्री विनोद माहेश्वरी जी पूरे टूर्नामेंट में मौजूद रहे। प्रदेश मंत्री श्री रविंद्र गांधी एवं संगठन मंत्री विनम्र माहेश्वरी ने दोनों टीमों को बधाई दी। महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती किरण कलंत्री भी मौजूद रहीं। मनन, गौरीशा, आंचल, आशिवी गुनगुन भी उपस्थित रहे।

शतरंज प्रतियोगिता में अविराज अटल और निवेश विजयी रहे एवं कैरम

में वत्सल और अरनव ने बाजी मारी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदित्य , माधव एवं श्याम का विशेष रूप से सहयोग रहा। प्रतियोगिता के अंत में स्वादिष्ट जलपान की भी व्यवस्था थी।

 

About ATN-Editor

Check Also

केंद्र सरकार बैंक कर्मियों की रक्षा तथा 5 दिवसीय बैंकिंग करने के शीघ्र उपाय करें- आनंद राठौर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री*

    *हम ऑपरेशन सिंदूर की तरह हर कार्रवाई के लिए मोदी सरकार के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *