मोहल्ले वासियों ने किया था हंगामा
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक मकान में जिस्मफरोशी के धंधे की जानकारी मिलने पर मोहल्ले वासियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने एक किशोरी सहित युवक और मकान मालकिन को पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों आरोपियों को चौकी लाकर पूछताछ शुरू कर दी।
दरअसल मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रशीद नगर का है। जहां आबिद का मकान है मोहल्ले वासियों के अनुसार आबिद की बहू अपने मकान में करीब 1 साल से जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी। निवासी ने बताया कि इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बता दे शनिवार को आबिद के मकान में एक युवक और व्यक्ति को जाते हुए मोहल्ले वासियों ने देखा मोहल्ले वासियों ने हंगामा किया तो युवक युवक्ति वहां से भागने लगे। तभी मोहल्ले वासियों ने दोनों को पकड़ लिया। सूचना पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक युवक्ति सहित दो लोगों को अपनी हिरासत में लेकर पुलिस चौकी पहुंच गई और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।