मेरठ समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
शहजाद सिंकदर हिंदी
मेरठ । घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत सपाइयों का सीएमओ दफ्तर पर प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने मेरठ सीएमओ दफ्तर को घिरते हुए धरना प्रदर्शन किया। समाजवादी नेता विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में तम एम सिपाहियों ने सीएमओ दफ्तर पर डेरा डाला और चिकित्सा विभाग पर आरोप लगाए की शहर से लेकर देहात तक चिकित्सक की सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है। इस टाइम डेंगू बुखार ने अपना कहर मचाया हुआ है और विभाग की ओर से बुखार को लेकर कुछ भी सुविधा नहीं है। प्रदर्शन के दौरान ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अचानक बेहोश होकर गिर गए । उन्हें बेहोशी की हालत में सीएमओ कार्यालय दफ्तर पर ही इलाज की सुविधा दी गई।
बता दे समाजवाद पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने घेरा डालो डेला डालो अभियान के तहत सीएमओ दफ्तर पर प्रदर्शन का आयोजन किया उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार से कपसद गांव में कई लोगों की मौत हो गई है इसी को लेकर अतुल प्रधान ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अपना विरोध प्रदर्शन किया है उनका कहना है कि गांव में चिकित्सा सुविधा न होने के कारण उनकी मौत हुई है उनकी मांग है कि ध्यान क्षेत्र में भी अच्छे से अच्छा चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
पीड़ित राहुल ने स्वास्थ्य विभाग पर और सरकार पर आरोप लगाया है की सरकार ने जो आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं और पांच-पान लख रुपए का इलाज मुफ्त देने की बात कर रही है। यह सब बेकार है कोई भी अस्पताल आयुष्मान कार्ड मानने को तैयार नहीं है मैं अपनी मौसी को भर्ती करने के लिए आयुष्मान कार्ड लेकर अस्पताल गया लेकिन किसी भी अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड को नहीं माना मेरी मौसी बुखार में तड़पती रही जिस कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार केवल जनता का पागल बनाने का काम कर रही है और जनता को पांच-पांच लाख रुपए का मुफ्त इलाज देने का झूठा वादा कर रही है।