वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसम्बर तक 39,695.73 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति
माह दिसम्बर में 4,551.62 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया
एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसम्बर तक 39,695.73 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो कि गतवर्ष 2024-25 में माह दिसम्बर तक प्राप्त राजस्व 34,544.09 करोड़ रुपये के सापेक्ष 14.91 प्रतिशत अर्थात रू. 5,151.64 करोड़ का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। आबकारी मंत्री ने बताया कि माह दिसम्बर, 2025 तक प्रदेश का लक्ष्य 43,400.00 करोड़ निर्धारित था। लक्ष्य के सापेक्ष 91.46 प्रतिशत का राजस्व अर्जित किया गया है। माह दिसम्बर, 2025 में 4,551.62 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो कि गतवर्ष 2024-25 में माह दिसम्बर, 2024 में प्राप्त राजस्व 4,141.75 करोड़ रुपये के सापेक्ष 9.90 प्रतिशत अर्थात 409.87 करोड़ रुपये का अधिक है। श्री अग्रवाल ने बताया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान माह दिसम्बर 2025 में प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के कुल 9,679 अभियोग दर्ज करते हुए 2.43 लाख लीटर अवैध मदिरा, मादक द्रव्य की बरामदगी की गई। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 1,754 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 313 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 18 वाहनों को जब्त किया गया। आबकारी मंत्री ने बताया कि 24 दिसम्बर 2025 से दिनांक 05 जनवरी 2026 तक चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अब तक प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के कुल 2,871 अभियोग दर्ज करते हुए 59,823 लीटर अवैध मदिरा, मादक द्रव्य की बरामदगी की गई। अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 515 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 95 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 02 वाहनों को जब्त किया गया।
AnyTime News
