Breaking News

एसबीआई ने दुर्घटना बीमा का 75 लाख का चेक नॉमिनी को सौपा

दिनांक 09 जुलाई 2024 को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश  प्रशांत कुमार की गरिमामयी उपस्थिति मे, भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक, नेटवर्क-I, श्री अनिल कुमार द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के निःशुल्क दुर्घटना बीमा के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक स्वर्गीय  इमाम उल हक के नामिनी को रु 75.00 लाख का चेक प्रदान किया गया।

श्री अनिल कुमार ने श्री इमाम उल हक के निधन पर शोक व्यक्त किया और बताया कि भारतीय स्टेट बैंक पुलिस सैलरी पैकेज के निःशुल्क दुर्घटना बीमा के अंतर्गत व्यक्ति के अवकाश पर होने पर भी निःशुल्क दुर्घटना का कवर प्रदान करता है।

इस दौरान उप महाप्रबंधक, धीरज कुमार,  सुबोध कुमार गोप, क्षेत्रीय प्रबन्धक, आनंद कुमार सिंह एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहें।

On 09th July 2024, in the gracious presence of Director General of Police, Uttar Pradesh, Shri Prashant Kumar, a cheque of Rs 75.00 lakh was presented to the nominee of Late Shri Imamul Haq, an account holder of State Bank of India, under the free accident insurance of Police Salary Package by Shri Anil Kumar, General Manager, Network-I, State Bank of India.

Shri Anil Kumar condoled the passing away of Shri Imamul Haq and informed that State Bank of India provides free accident cover even when the person is on leave under the Free Accident Insurance of Police Salary Package.

Deputy General Manager, Shri Dhiraj Kumar, Shri Subodh Kumar Gope, Regional Manager Shri Anand Kumar Singh and other staff were also present on the occasion.

About ATN-Editor

Check Also

यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का उदघाटन

    यूईआई ग्लोबल एजुकेशन ने लखनऊ में यूईआई 2024 (यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *