Breaking News

एस आर ग्रुप में “इलेक्ट्रिकल बैटरी वाहन तकनीक ” पर बीटेक के छात्रों की संगोष्ठी

  • “विजन आईएएस”से मुख्य वक्ता इंजीनियर परितोष परमार ने इलेक्ट्रिक बैटरी वाहन के ऊपर एक संगोष्ठी की, जिसमें एस आर ग्रुप के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस , के तृतीय वर्ष,चतुर्थ वर्ष के बीटेक के 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उनके मार्केटिंग टीम मैनेजर हर्षेंद्र सिंह एवं हरेंद्र मणि त्रिपाठी भी उपस्थित थे मुख्य वक्ता के रूप में परितोष परमार ने छात्रों को यह बताया की इलेक्ट्रिकल व्हीकल में किसी भी तरह का इंजन न होने की वजह से उसमें किसी भी तरह का वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा। बहुत कम प्रतिरोध होने की वजह से 100 की स्पीड पकड़ने में इलेक्ट्रिक व्हीकल को कोई भी परेशानी नहीं होती है। और वे बैटरी शक्ति से 200 किलोमीटर से 300 किलोमीटर तक यात्रा एक बार में चार्ज होने पर कर सकेंगे और प्रति किलोमीटर पर आने वाला खर्च 0.75 पैसा की आसपास होगा। जो की बहुत ही इकोनॉमिकल है। उन्होंने हाइड्रोजन सेल से चलने वाली कार के बारे में बताया कि इनका एग्जास्ट पाइप पानी का उत्सर्जन करेगा तथा हाइब्रिड व्हीकल के बारे में बताया जो लंबी दूरी तय करने में सक्षम होंगे तथा प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों, जैसे की सोलर एनर्जी से चलने वाले व्हीकल के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया और कहा आने वाला भविष्य इसी तरह के वाहनों का है इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ डीपी सिंह तथा एग्जीक्यूटिव निदेशक डॉ सर्वेश सिंह चौहान ने इस तरह की संगोष्ठी को बहुत ही उत्तम कदम बताते हुए छात्रों की कटिंग एज टेक्नोलॉजी में ज्ञान संवर्धन से आने वाले समय में उन्नत प्रोजेक्ट बनाने से संबद्ध किया निदेशक डी पी सिंह ने आए हुए अतिथि परितोष परमार को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

About ATN-Editor

Check Also

Students discussed contemporary topics at international level in Edutopia With the aim of making the youth aware of international activities at the global level 

Students discussed contemporary topics at international level in Edutopia With the aim of making the …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *