बख्शी तालाब स्थित एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में इलेक्ट्रोकस एवं एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के मध्य प्रशिक्षण एवं तकनीकी ज्ञान में प्रशिक्षण हेतु वर्कशॉप , सेमिनार कराए जाने के लिए अनुबंध, संस्थान के डायरेक्टर डॉ डीपी सिंह एवं संकाय अध्यक्ष वीर सिंह की उपस्थिति में किया गया, इस अनुबंध के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में नवागंतुक छात्र से लेकर फाइनल ईयर के छात्र को तकनीकी ज्ञान नवीनतम तकनीकी ज्ञान में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनी में साक्षात्कार के दौरान छात्रों का प्रदर्शन में सुधार किया जा सके।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने एवं वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा की आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन एवं इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में भारतवर्ष में विकल्पों की कमी नहीं है। भारत विश्व की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में आने की कोशिश कर रहा है इसलिए इस क्षेत्र में प्रगति करना भी आवश्यक है इसलिए नवीन तकनीकी ज्ञान का प्रशिक्षण सभी लोग पूरे मन से करें। आए हुए अतिथि महफूज अहमद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Check Also
युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है -विजय शर्मा
डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग …