Wednesday , April 16 2025
Breaking News

आपकी मेहनत और लगन से प्राप्त उपलब्धि आपके परिजनों के सहयोग के बिना संभव नहीं-जेल मंत्री

पासिंग आउट परेड में 142 प्रशिक्षु अधिकारियों ने ली पद की शपथ

पूजा श्रीवास्तव

आपकी मेहनत और लगन से प्राप्त उपलब्धि आपके परिजनों के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाती। यें बातंे उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के प्रशिक्षु अधिकारियों और जेल वार्डरों की पासिंग आउट परेड का आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में कही।
उन्होंने कहा कि जो हम सभी के लिए गर्व और भावुकता का क्षण है। उन्होंने कहा कि सभी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करें, जिससे बेहतर परिणाम मिल सकें। कारागार मंत्री ने प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों और जेल वार्डरों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया है,


समारोह में डीजीपी/आईजी कारागार पी०वी० रामा शास्त्री ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित बलों में प्रशिक्षण का अत्यधिक महत्व होता है। इससे वर्दीधारी व्यक्तित्व में निखार आता है और वह नियम कानून की जानकारी से सुसज्जित हो जाता है।

प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एवं डीआईजी आर एन पांडे ने सभी नए जेल अधीक्षकों और जेल वार्डरों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुल 142 प्रशिक्षुओं ने अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
उत्तर प्रदेश के सचिन वर्मा, अभिषेक सिंह, अमन कुमार सिंह, मंजीव विश्वकर्मा और आशीष झा ने जेल अधीक्षक संवर्ग का प्रशिक्षण पूरा किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 12 सहायक जेल अधीक्षक, उत्तराखंड के 110 और उत्तर प्रदेश के 20 जेल वार्डरों ने भी इस परेड में हिस्सा लिया।
इस मौके पर डीजी सीबी सीआईडी एस एन साबत, पूर्व डीजी स्पेशल इंक्वायरी चन्द्र प्रकाश, एआईजी धर्मेन्द्र सिंह, डीआईजी शैलेन्द्र कुमार मैत्रय, डीआईजी रामधनी, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक एस.सी. शाक्य, छत्तीसगढ़ के डीआईजी जेल एस एस तिग्गा, उत्तराखंड के डीआईजी दधिराम मौर्य समेत कई अन्य अधिकारी और प्रशिक्षुओं के परिजन मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Check Also

PM E-DRIVE AND FAME SCHEME

Government of India has notified the PM Electric Drive Revolution in Innovative Vehicle Enhancement (PM …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *