Breaking News

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मेगा रीटेल एक्स्पो 2024

पूजा श्रीवास्तव

लखनऊ, 22 जून
सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों में प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा मेगा रीटेल एक्स्पो 2024 का आयोजन यूनियन बैंक भवन, विभूति खंड परिसर मे किया गया यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ ज़ोन के महाप्रबन्धक राजेश कुमार के मार्गदर्शन मे व्यवसायिक एक्स्पो के उदघाटन समारोह का औपचारिक शुभारम्भ किया गया जिसमें लखनऊ क्षेत्र के उप महाप्रबंधक मार्कन्डेय यादव ने कार्यक्रम की अगुवाई की ।


एक्स्पो मे कई प्रतिष्ठित बिल्डर, कार डीलर एवम शैक्षणिक संस्थानो की सक्रिय भागीदारी दिखी, इन सब ने अपनी उत्पादो को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाए महाप्रबन्धक राजेश कुमार ने अपने उदघाटन भाषण मे देश के आर्थिक विकास मे बैंक की अहम भूमिका को रेखांकित किया एवम समस्त बैंक कर्मचारियो को प्रोत्साहित किया कि कैसे आर्थिक विकास एवम वित्तीय समाधान के अवसरो को सुविधाजनक बनाया जाए । इसी क्रम में उप महाप्रबंधक मार्कन्डेय यादव ने बैंक द्वारा चल रहे विभिन्न उत्पादों एवम योजनाओ का परिचय दिया और इतिहास , देश दुनिया के कई उदाहरण देकर ये उत्साह भरा कि कोई भी लक्ष्य की प्राप्ति असंभव नहीं है, इस एक्स्पो में न केवल ऋण स्वीकृति एवं वितरण किया गया बल्कि समाज के अनेक आवश्यकताओं और यूनियन बैंक द्वारा उसमें दी जाने वाली सहायता योजनाओं पर भी चर्चा कि गई, विशेषकर महिला उध्यमियों को सशक्त बनाए जाने वाली योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई।


एक्स्पो ने अपने व्यवसायिक पहलुओ के साथ साथ उपस्थित लोगो के हितो को भी पूरा किया सोलर पावर के स्टॉल विशेष आकर्षण रहे । मेगा रीटेल एक्स्पो 2024 अपनी पेशकश प्रदर्शित करने व संभावित ग्राहको से जुडने का उत्कृष्ट मंच साबित हुआ।
इस उल्लेखनीय कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन को सुविधाजनक बनाने के किए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई ।

.
बैंक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल रुपया 11 करोड़ का स्वीकृति पत्र ग्राहकों को दिया गया तथा रुपए 100 करोड़ के नए रीटेल ऋण प्रस्ताव प्राप्त हुए ।

About ATN-Editor

Check Also

यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का उदघाटन

    यूईआई ग्लोबल एजुकेशन ने लखनऊ में यूईआई 2024 (यूईआई मास्टर शेफ प्रतियोगिता) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *