आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत जो कि नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से शुरू होकर के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के दिवस तक चलेगा उसके उपलक्ष्य में गोमतीनगर स्थित सहारा हास्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान अभियान कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
शिविर का शुभारम्भ सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह ने सबसे पहले फीता काट कर किया। इस शिविर में सहारा हास्पिटल टीम ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। रक्तदान महादान है, इस मुहिम में लोगों से अपील की जा रही है कि सभी अपनी भागीदारी निभाएं।
श्री सिंह ने बताया कि हमारे मुख्य अभिभावक माननीय ष्सहाराश्रीष् जी विजन रहा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा की प्राथमिकता सबसे पहले दी जानी चाहिए और उन्होंने ऐसा विश्वस्तरीय हास्पिटल दिया है, जहां मरीजों को जटिल से जटिल बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इस अवसर पर पैथालॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अंजू शुक्ला ने भी रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला जबकि हास्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डा. रोमिल सेठ, डा. विपुल श्रीवास्तव और डा. शिल्पी सहाय ने व टीम के कई लोगों ने रक्तदान किया………………………….