फूल वाली गली चौक लखनऊ स्थित प्राचीन फूलमती देवी मंदिर शीतला माता मंदिर में महिलाओं द्वारा तीज का उत्सव मनाया गया जिसमें फूलमती माता का श्रृंगार 251 किलो फूलों से किया गया एवं महिलाओं ने हरे रंग के सुंदर-सुंदर साड़ी व लहंगे पहनकर एवं माता रानी को सुंदर-सुंदर भजन भेंट किया उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया
