राजकीय तकमिल उत्तिबकॉलेज एवं चिकित्सालय लखनऊ के परास्नातक विभाग निस्वा व कबालत द्वारा चिकित्सालय प्रांगण में आए रोगियों के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसकी शानदार प्रस्तुति विभाग की परास्नातक छात्रा डॉक्टर सम्बुल आलम ने दी इस अवसर पर विभाग की प्रवक्ता डॉक्टर मरियम रुकैया ने स्तनपान की अहमियत पर प्रकाश डाला तथा डॉक्टर काजमी प्रोफेसर जल्द व ताजीनियत के विभाग अध्यक्ष ने भी अपने विचार साझा किया इस अवसर पर विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मनीराम सिंह ने जनमानस से अपील की प्रस्तुत जानकारी को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें डॉक्टर सिंह ने बताया कि मां की दूध का कोई बदल नहीं है यह नवजादा शिशु के लिए गिजा व दवा दोनों का काम करता है इस अवसर पर ओपीडी के लिए आए लगभग 60-70 रोगियों ने सेमिनार में हिस्सा लिया डॉक्टर बच्चू सिंह आईबीटी विभाग के विभाग अध्यक्ष स्कॉलर डॉक्टर रुस्दा फातिमा डॉक्टर नवाजिशा डॉक्टर रुखसार डॉक्टर अमरीन डॉक्टर हिना के अतिरिक्त जूनियर डॉक्टर व इंटर्न आदि के साथ-साथ कॉलेज के कर्मचारी श्री सूरज अजरा भी उपस्थित रही अंत में डॉक्टर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी रोगियों उनके साथ आए हुए सहयोगियों कॉलेज के अधिकारी कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया
Check Also
रोजगार और निवेश को पंख देने का काम सिंघानिया परिवार कर रहा है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज में जे के सिमेट के तीसरे प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोर्कापण कानपुर …