Breaking News

नारी शक्ति का उत्सव: अनुरागिनी संस्था द्वारा महिला सम्मान समारोह आज*

 

लखनऊ।

महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य सशक्तिकरण के लिए विगत 28 वर्षों से कार्य कर रही अनुरागिनी संस्था के तत्वावधान में मदर्स डे के अवसर पर 11 मई को अपराह्न 3 बजे लखनऊ के आशियाना स्थित राष्ट्रीय श्रजन कल्याण समिति के परिसर में “नारी शक्ति गौरव उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि लघु उद्योग भारती की प्रांत अध्यक्ष रीता मित्तल के रूप में उपस्थित रहेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक एवं अनुरागिनी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह जादौन करेंगे।

“नारी शक्ति गौरव उत्सव” का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की उन महिलाओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ अर्जित कर समाज के समक्ष प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम के दूसरे प्रमुख भाग में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की संयोजक शिविता गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुरागिनी संस्था विगत 28 वर्षों से उत्तर प्रदेश के ग्रामीण व पिछड़े इलाकों में महिलाओं के समग्र विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और जल संरक्षण जैसे विषयों पर निरंतर कार्य कर रही है। संस्था का यह प्रयास है कि महिलाओं को न केवल उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाया जाए।

About ATN-Editor

Check Also

स्मारक अनुरक्षण की प्रारम्भिक तैयारियों, अनुरक्षण की विधियों एवं तकनीकों पर चर्चा

तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिवस का सत्र राज्य संरक्षित स्मारक आलमबाग प्रवेश द्वार, लखनऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *