Breaking News

यूपी राही एवं मार्गदर्शी ऐप का इंटीग्रेशन मास्टर ऐप में जल्द ही – परिवहन मंत्री

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा मार्गदर्शी एप शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। इसके माध्यम से यात्री अपने निकटतम बस स्टॉप की जानकारी ले सकते हैं या किसी भी दो बस स्टॉप के बीच में चलने वाली बसों की लाइव जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस ऐप से बसों का लोकेशन उनकी स्पीड, कितने बजे वह किस स्थान से पास हुई है, यह सारी जानकारी मिल सकती है। इसमें डिजिटल पैनिक बटन भी लगा हुआ है, जिसका इंटीग्रेशन डायल 112 से किया जा चुका है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि इस ऐप के द्वारा यात्री विभाग को फीडबैक भी दे सकते हैं या अपने शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यात्री किसी भी बस की लाइव ट्रैकिंग कर सकते हैं। विभाग ने इसके पूर्व 4 मार्च, 2023 को यूपी राही ऐप का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया था। इसके एक लाख डाउनलोड किए जा चुके हैं। इस ऐप के माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग की सुविधा का उपयोग कर सकते थे।
परिवहन मंत्री ने बताया कि एक अन्य मास्टर ऐप भी शीघ्र शुरू किया जायेगा, जिसमे यूपी राही एवं मार्गदर्शी ऐप का इंटीग्रेशन शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके द्वारा दोनों ऐप की सभी सुविधाएं एक ही ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकेंगी। मार्गदर्शी ऐप के अंतर्गत स्पेशल सर्विसेज की सुविधा भी है, जिसमें विशेष आयोजन जैसे कुंभ मेला इत्यादि में चलने वाली बसों के बारे में यात्रियों को जानकारी मिल सकती है।

 

 

 

About ATN-Editor

Check Also

महिला और दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों के लिए क्रमश: 33 प्रतिशत और 5 प्रतिशत आरक्षण अनिवार्य, ड्रोन, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, ग्रीन जॉब्स जैसे आधुनिक कोर्स को दी जा रही प्राथमिकता

    युवाओं को हुनरमंद बनाने में जुटी योगी सरकार, एआई आधारित लक्ष्य आवंटन से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *