Breaking News

*श्री अग्रवाल सभा बना लाला धूमीराम मेमोरियल ट्राफी का बादशाह

लखनऊ। तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती दूसरे दिन अग्रसेन प्रीमियर लीग के तहत लाला धूमीराम मेमोरियल ट्राफी डालीगंज के लिए अग्रवाल शिक्षा संस्थान बनाम श्री अग्रवाल सभा के बीच टी20 दोस्ताना क्रिकेट मैच मोती नगर स्थित डीएवी कॉलेज मैदान खेला गया। इस दोस्ताना मैच के आयोजक मनीष अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल धूमीराम जगदीश प्रसाद डालीगंज लखनऊ की ओर किया गया था। अग्रवाल शिक्षा संस्थान ने टास जीत कर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। श्री अग्रवाल सभा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 224 रन बनाए। जिसके जवाब में अग्रवाल शिक्षण संस्थान की पूरी टीम 62 रन पर ढेर हो गई। विवेक अग्रवाल (62) की आक्रामक, प्रशांत गोयल (42) एवं नितेश (30) रनों की सूझबूझ भरी पारी की मदद से श्री अग्रवाल सभा ने अग्रसेन प्रीमियर लीग में अग्रवाल शिक्षण संस्थान को मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबले में 162 रन से हराकर लाला धूमीराम मेमोरियल ट्राफी डालीगंज खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन पिछले अनुभव से सबक लेते हुये श्री अग्रवाल सभा के खिलाड़ियों ने इस बार कोई गलती नहीं की और अपने स्टार बल्लेबाज विवेक अग्रवाल की मौजूदगी में गजब का साहस दिखाते हुये अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 224 रन बनाए जिसके जबाव में अग्रवाल शिक्षण संस्थान की टीम 224 रनों विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 62 रन ढेर हो गई। अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अंकित और मयूर को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक पार नहीं कर पाया। अंकित और मयूर ने क्रमश: सबसे ज्यादा 10-10 रन का योगदान दिया। श्री अग्रवाल सभा की जीत के नायक विवेक अग्रवाल, प्रशांत गोयल एवं नितेश बने। श्री अग्रवाल सभा की ओर से विवेक अग्रवाल ने आक्रामक अंदाज अपनाया और मात्र २५ गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर जीत का मजबूत आधार तैयार किया। विवेक अग्रवाल के साथ संभल कर खेल रहे प्रशांत अग्रवाल ने आखिरी के ओवरों में गियर बदलते हुये तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 12 गेंद खेलकर 42 रन बनाये जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल है। श्री अग्रवाल सभा की जीत के नायक विवेक अग्रवाल को अपनी आक्रमक पारी के लिए मैन ऑफ मैच के खिताब से सम्मानित किया गया। अग्रवाल सभा के महामंत्री अनुपम मित्तल ने बताया कि 2 अक्टूबर बुधवार को प्रात 9:00 बजे से महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-8, जानकीपुरम, लखनऊ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

About ATN-Editor

Check Also

खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता विषय पर दो दिवसीय 16 एवं 17 नवंबर को कार्यशाला का आयोजन

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय खाद्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *