Breaking News

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुईं तीन दिवसीय खेलकूद, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं

लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित हो रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन गुरुवार को पुरुस्कार वितरण के साथ हो गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, विभागाध्यक्ष इंद्रजीत सचान, विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्ष रवि सचान, विभागाध्यक्ष आनंद कुमार, विभागाध्यक्ष विपिन यादव सहित संस्था के स्टाफ ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज दिव्यांग छात्रों की जेविलिन थ्रो, छात्रों की 1500 मीटर की फाइनल दौड़ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों की 100 मीटर दौड़ और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में व्याख्याता विजय कुमार और विभागाध्यक्ष रवि सचान विजेता रहे।

100 मीटर छात्राओं की दौड़ में श्वेता यादव, 200 मीटर की दौड़ में मंजवी, 400 मीटर की दौड़ में प्रिया शाह, सोलो डांस में अंश कुमार, वाद विवाद (पक्ष) में जितिन कुमार, सोलो सिंगिंग में शिवांशी पटेल आदि को पुरस्कार प्रदान किए गए। व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार ने बताया रमन हाउस के साहुल कुमार गुप्ता ओवर ऑल चैंपियन और छात्राओं में आरएल बी हाउस की प्रिया शाह ओवर ऑल चैंपियन रहीं। उन्होंने बताया दिव्यांग वर्ग में नीरज सोनकर ने प्रथम पुरुस्कार जीतकर सबके हौसले बुलंद कर दिए।

क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में 10 से अधिक खेलों का आयोजन किया गया था और इनमें 12 से अधिक ब्राँच के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिनको पुरस्कार मिले वो भी बधाई के पात्र है और जिनको प्राइस नही मिला वो भी बधाई के पात्र है सबसे ज्यादा वो बधाई के पात्र है। जिन्होंने बिना इस एहसास के कि उनको प्राइस मिलेगा की नहीं प्रतिभाग किये, वो भी बधाई के पात्र हैं। किसी कार्य मे पार्टीसिपेट करना महत्वपूर्ण बात होती है।

इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता के विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।

आयोजन के समापन की औपचारिक घोषणा विभागाध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ बलराम, तुषार किरण,

मो.तहसीन, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विनय भूषण, राजीव कुमार, रिकॉर्ड प्रभारी डॉ. बृजेंद्र कुमार वर्मा, ज्योत्सना सिंह, प्रेमांतुषा सहाय, कल्पना, सुश्रुत संजय कुमार पटेल, सुनील पटेल, फैजान बैग, प्रवीण मिश्र, आशुतोष, राहुल यादव, जय प्रकाश, डॉ. एस.पी. सोनी सहित संस्था के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

गोरखपुर के GIDA औद्योगिक क्षेत्र में प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री ने किया गोदाम का उद्घाटन

गोरखपुर के GIDA औद्योगिक क्षेत्र में प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *