Breaking News

आईआईए के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली प्रदेश से 160 नव-नियुक्त पदाधिकारी ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

आईआईए के नए सत्र 2025-26 की हुई शुरुआत-

 

-राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल सहित 150 से अधिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आईआईए भवन लखनऊ में संपन्न हुआ।

पूजा श्रीवास्तव लखनऊ।

प्रदेश के पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा.अरुण कुमार सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित हुआ आईआईए का शपथ ग्रहण समारोह।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली प्रदेशों के आईआईए पदाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता का शपथ लिया ।

इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा आईआईए भवन,लखनऊ में आयोजित पदाधिकारियों के औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह के साथ अपने नए वार्षिक सत्र की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर आईआईए के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली प्रदेश से 160 नव-नियुक्त पदाधिकारी ने एमएसएमई के उत्थान एवं विकास हेतु अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गयी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना की गरिमामई उपस्थिति रही जो समस्त आईआईए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।

अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने राज्य और देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रचार और विकास में आईआईए द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में एमएसएमई द्वारा हरित और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए आईआईए द्वारा की गई पहल की भी सराहना की। उन्होंने आईआईए के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल एवं उनकी कार्यकारिणी समिति को शुभकामनायें दी।

समारोह के दौरान, दिनेश गोयल ने निवर्तमान अध्यक्ष नीरज सिंघल से प्रतीकात्मक आईआईए ध्वज प्राप्त करते हुए औपचारिक रूप से आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।

अपने भावपूर्ण संबोधन में, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने 2023 से 2025 तक के अपने कार्यकाल के दौरान उनके साथ पूर्ण समर्पण के साथ काम करने वाले सभी आईआईए पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नीरज सिंघल ने आशा व्यक्त की कि दिनेश गोयल के नेतृत्व में, आईआईए नई ऊंचाइयों को छुएगा और इंडस्ट्री 4.0 और 5.0 के लक्ष्यों के अनुरूप एमएसएमई को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने उद्घाटन भाषण में, दिनेश गोयल ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं को रेखांकित किया, जिनमें निम्नलिखित बातें प्रमुख रूप से शामिल हैं।

About ATN-Editor

Check Also

Grand Inauguration of Lulu Mango Fest 2025 at Lulu Hypermarket Lucknow

  Lucknow, 5th June 2025: Lulu Hypermarket proudly Inaugurated the much-awaited Mango Fest 2025 with …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *