Breaking News

निर्णायक पल में बेहतरीन लय से हिमांशु बने 35+ वर्ग में चैंपियन*

*एसबी लाल एडवोकेट मेमोरियल वेटरन टेनिस टूर्नामेंट-2025*

*एकल के अन्य वर्गो में निशांत, लक्ष्मण व मनोज बने चैंपियन*

*लखनऊ।* एसबी लाल एडवोकेट मेमोरियल वेटरन टेनिस टूर्नामेंट-2025 के फाइनल मुकाबले रोमांच और जोश से भरपूर रहे। इसमें निर्णायक क्षणों में बेहतरीन लय दिखाते हुए हिमांशु ने टाईब्रेक में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने भूपेंद्र चौधरी को 7-6 (5) से हराकर एकल 35 साल से अधिक आयु वर्ग का खिताब जीत लिया।

स्वतंत्रता दिवस चैंपियनशिप के तहत एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग के दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

वहीं 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युगल फाइनल में आदित्य कपूर व अंकुर की जोड़ी ने अश्विनी सिंह व अभिषेक विक्रम सिंह को 6-3 से पराजित किया।

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल फाइनल में निशांत ने सत्य पाठक को 6-2 से हराया। वही युगल में भूपेंद्र चौधरी और डॉ. अपूर्व की जोड़ी ने सत्य पाठक व श्रीवत्सन को 6-2 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती।

55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल मे लक्ष्मण सिंह विजेता रहे जिन्होंने भारत दुबे को 6-3 से हराया। वहीं युगल में नवीन चरण व अजीत दुबे की जोड़ी ने संजय कुमार व भरत दुबे को 6-4 से हराया।

65 से अधिक आयु वर्ग के एकल फाइनल में मनोज ने अयाज़ को 6-2 से मात दी जबकि युगल में एचआई राय व एसबी खंडेलवाल ने भारत लाल व अयाज को 6-3 से हराया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आलोक माथुर (उच्च न्यायालय) व विशिष्ट अतिथि बीडी पॉलसन ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान अपोलो हास्पिटल से कार्डिएक सर्जन भारत दुबे सहित सुनील भटनागर, अनिल कुमार, नवीन चरण, सौरभ चतुर्वेदी, दीपक पाठक, पवन सागर व सिद्धार्थ सागर भी मौजूद रहे।

About ATN-Editor

Check Also

अग्रोहा किड्स एवं महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज का संयुक्त स्वतंत्रता दिवस समारोह

  अग्रवाल शिक्षा संस्थान के प्रांगण में 15 अगस्त को अग्रोहा किड्स एवं महाराजा अग्रसेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *