लखनऊ, 5 अक्टूबर — सहारागंज मॉल के निकट स्थित फैशन टीवी डाइनर में आयोजित नवरात्रि गरबा एवं डांडिया महोत्सव बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूरे आयोजन स्थल पर गरबा की ताल, रंगीन परिधानों और उत्सव के जोश से भरा माहौल देखने लायक था।
कार्यक्रम की संयोजिकाएँ सोनिका अग्रवाल, श्वेता जैन, खुशबू जैन और आरती अग्रवाल रहीं, जिन्होंने पूरे आयोजन का सफल संचालन किया। कार्यक्रम की एंकरिंग नंदिनी अग्रवाल ने अपने ऊर्जावान और मनमोहक अंदाज़ में की, जिससे पूरे समारोह का उत्साह दोगुना हो गया।
शाम के मुख्य आकर्षणों में फैशन शो, लक्की ड्रॉ, गरबा डांस, और ऑन-द-स्पॉट गेम्स शामिल रहे, जिनमें प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। सभी ने पारंपरिक परिधानों में गरबा की मनमोहक प्रस्तुतियों से माहौल को गरिमामय बना दिया।
कार्यक्रम में ‘डांडिया क्वीन’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को विशेष उपहार प्रदान किए गए।
उत्सव का समापन भक्तिमय गरबा और सामूहिक आरती के साथ हुआ। यह आयोजन प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमूह के लिए यादगार बन गया।