*दीपावली उत्सव डांडिया में झूमे लोग*
*राजस्थान से आई टीम ने मचाया धमाल*
*कार्यक्रम में 6 फीट की अगरबत्ती बनी आकर्षण का केंद्र*
लखनऊ। *मारवाड़ी युवा मंच अवध शाखा* की ओर से शनिवार को गोमती नगर स्थित द रिगलिया ग्रीन 1090 चौराहे के पास दीपावली उत्सव एवं डांडिया का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस मौके पर मुंबई का डीजे कई गेम्स, डांस, लकी ड्रा के आयोजन किए गए। डांडिया करने के लिए विशेष राजस्थान से टीम आई थी जिन्होंने महिला व पुरुषों को डांडिया के सुंदर-सुंदर गीतों पर नाचने पर मजबूर कर दिया।
इसके अलावा विशेष आकर्षण: साइकिल ब्रांड द्वारा 6 फीट की अगरबत्ती जो पूरे 24 घंटे अपनी महक से कार्यक्रम स्थल को सुगंधित कर रही थी।
इस मौके पर से संस्थापक अनुराग अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल टाटा, अध्यक्ष सुधांशु अग्रवाल तथा महिलाओं मे सुरभि अग्रवाल, सुप्रिया अगरवाल, रितिका अग्रवाल, सोनिका अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।